टोहाना- बढती ट्रैफिक को कन्ट्रोल करने के लिए टोहाना मे बढेगा स्टाफ, जल्दी ही नजर आएगी चौक पर लाल बत्ती- टैफिक कन्ट्रोल को लेकर प्रशासन होगा टोहाना में हाई टेक, तीन चौक पर जल्द नजर आएगी लालबत्ती, प्रस्ताव भेजा जा चुका है जल्द होगा लागु, ट्रैफिक एसएचओ रामधन ने दी जानकारी, टोहाना में बढते ट्रैफिक को कन्ट्रोल करने के लिए उठाया जा रहा है कदम।
वाइस – टोहाना में बढते ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए जल्दी ही ट्रैफिक पुलिस विभाग लाल बत्ती टोहाना के विभिन्न चौक पर लगवाने का विचार कर रहा है जिसके लिए प्रस्ताव भी भ्भेजा जा चुका है। इसका कारण पिछले कुछ वर्षो में टोहाना की सड़कों पर बढा ट्रैफिक है। इसके साथ ही विभाग अपने कर्मचारियों को बढाने पर भी विचार कर रहा है। अगर प्रस्ताव लागु होता है तो टोहाना के अंबेडकर चौक, भगवान वाल्मिकी चौक, शहीद चौक व चण्डीगढ रोड के चौक पर लाल बत्ती जल्दी ही नजर आने लगेगी जिसके लिए ट्रैफिक विभाग ने अपने उच्च अधिकारियों को प्रस्ताव भेज रखा है। ट्रैफिक एसएचओ रामधान के अनुसार जल्दी ही ट्रैफिक व्यवस्था नए रूप में नजर आएगी। जिसमें जहां पर चौक पर लाल बत्ती होगी वही पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों के लिए बुथ भी बनाए जाऐगे। संखया बढाने पर भी विचार किया जा रहा है। सीएम आफिस से लगातार हर विषय पर नजर रखी जा रही है ट्रैफिक के पॉईट जहां खतरा है उन्हें जल्दी ही ठीक किया जाएगा।