टोहाना- पंजाबी समाज को विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी ने 25 सीटों से टिकट नही दी तो पंजाबी समाज दबाएगा नोटा का बटन – हेमन्त बक्शी
सर्वसमाज के साथ मिलकर बना सकता है नई पार्टी- बक्शी।
प्रत्येक पार्टी के प्रदेशाध्यक्षो को हरियाणा पंजाबी स्वाभिमान मंच सौपेगा अपना मांग पत्र
एंकर वाईस – पंजाबी समाज देश के बंटवारे के समय से ही उपेक्षा का शिकार रहा है जिसके चलते आज भी उसका विकास रूका हुआ है किसी भी राजनैतिक पार्टी ने पंजाबी समाज का विकास नहीं करवाया। क्योकि जिस जाति का नुमाईदा सत्ता में होता है उसी का विकास करवाता है हालाकि प्रदेश के मुखयमन्त्री पंजाबी समुदाय से है पर उनके द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा ऐसा सीधा-सीधा आरोप हरियाणा पंजाबी स्वाभिमान संघ के प्रदेशाध्यक्ष हेमन्त बक्शी ने लगाया है। वे टोहाना में पंजाबी उद्योगपति नेता ईश सरना के निवास पर आयोजित प्रैस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि इसी उपेक्षा को देखते हुए हमने पंजाबी समुदाय का एक मांग पत्र बनाया है जिसके तहत हमारी मांग है हरियाणा में 25 सीटो से पंजाबी समुदाय के लोगों को चुनाव लडने का मौका दिया जाए यह मांग उन्होनें सभी राजनैतिक पार्टियों तक पहुचाने का काम कर रहे है अगर आने वाले समस में ऐसा नहीं हुआ तो पंजाबी समुदाय को नोटा का बटन दबाने पर मजबुर होना पड़ सकता है। इस दौरान अन्य सवाल के जवाब में उन्होने यह भी कहा कि एक अन्य रास्ते में रूप में वो नई राजनैतिक पार्टी का गठन करने की ओर भी जा सकते है। जिसमें समाज के सभी वर्गो को शामिल किया जाएगा। उन्होनें कहा कि आरक्षण को आर्थिक आधार पर किया जाना चाहिए।