टोहाना –
नीमा की राज्य कार्यकारणी पहुची टोहाना, आयुर्वेदिक चिकित्सकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर विचार विर्मश जारी, नई लैब पॉलिसी पर अपना विरोध पहले भी दर्ज करवा चुके है, इस लैब पॉलिसी से फार्ड बढेगा। सरकार को पहले भी चेताया है, सरकार हमारी बात सुनेगी हमें विश्वास है। ब्लाक टोहाना व रतिया कि चिकित्सक भी जुटे।
नेशनल इंटिग्रेटिड मैडिकल एसोशिएशन ऑफ हरियाणा (नीमा) की एक्जुकेटिव कमेटी की बैठक टोहाना में आयोजित की गई जिसमें प्रदेश स्तर के नेताओं ने शिरकत की। इस बैठक में नीमा के चिकित्सकों को आई रही समस्याओं पर विस्तार से वार्ता की गई। बैठक में सरकारी की नितियों पर भी विचार विर्मश किया गया जिससे नीमा के चिकित्सक प्रभावित हो रहे है। टोहाना के होटल में आयोजित इस बैठक में रतिया व टोहाना के चिकित्सक भी शामिल हुए व राज्यकार्यकारणी के समुख अपनी समस्याएं रखी। इस बैठक में डॉ विश्वजीत फोगाट एक्स सीसी आई एम सदस्य हरियाणा, डॉ अशोक यादव प्रधान नीमा हरियाणा, डॉ दिनेश खत्री सचिव, डॉ सुभाष शर्मा , डॉ नरेश दलाल, डॉ दिनेश मनचंदा, डॉ नीरज कटारिया , डॉ गगनदीप , दिनेश वर्मा, सुदेश कौशिक, डॉ शिव सचदेवा, पंकज, लक्ष्मीनरायनं, राजीव रोहिल्ला, डॉ योगेश , डॉ भारत, डॉ रोहित, डॉ विनोद सहित अन्य उपस्थित थे।
लैब केस में हमारे डाकटरों से अन्याय हो रहा है इस एक्ट में यह कहा गया है हर टेस्ट पर एबीबीएस के साईन जरूरी है यह एक फार्ड का काम हो जाएगा यह गलत है हम इसके विरोध में है। पहले हमने सरकार को ज्ञापन के माध्यम से बताया है आगे भी चेताएगे। सरकार हमारी मांग सुनेगी हमें विश्वास है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here