टोहाना
मंदिर के पुजारी की नाबालिग लड़की से मंदिर के उपप्रधान ने शौचालय में घुसकर किया शारीरिक शोषण,लड़की के पिता ने थाना शहर में करवाई शिकायत दर्जख्, पुलिस ने शिकायत के आधार पर 8 पोस्को ३५४,३४२,५०६, ४५२ शारीरिक शोषण व जान से मारने की धमकी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एकंर वायस: टोहाना के गांव बोस्ती में स्थित मंदिर में पुजारी ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह पिछले लगभग 6 वर्षो से विश्रोई मंदिर में पुजारी का काम करता है। 24 अगस्त को वह किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था उसका परिवार घर में अकेला था इस दौरान उसकी लड़की स्कूल से आने के बाद बाथरूम में कपड़े बदलने के लिए गई तो उसी दौरान मंदिर कमेटी का उप प्रधान मौका देखकर बुरी नियत से लड़की के पिछे बाथरूम में घुस गया व अंदर से कुंडी लगा ली जब लड़की ने अपनी मां को आवाज लगाई तो उसने लड़की का मुंह बंद कर लिया आवाज सुनकर जब उसकी पत्नी बाथरूम के पास पहुंची तो उसे अंदर से आवाज सुनाई दी तो उसने दरवाजे को जोर से ठपठपाया तो उस व्यक्ति ने दरवाजा खोलकर भागने का प्रयास किया तो उसकी पत्नी ने उसे दो चार थपड़ भी जड़ दिए लेकिन वह मौके से फरार हो गया। जिसकी आज सदर थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
बायट: लड़की की मां ने बताया कि उसकी लड़की जब स्कूल से आई तो वह शौचालय में गई तो मंदिर कमेटी का उप प्रधान बुरी नियत से उसके पिछे टायलेट में घुस गया व अंदर से कुंडी लगा ली। लड़की ने आवाज लगाई तो वह तुरंत टायलेट के पास पहुंची व जोर से दरवाजे को ठपठपाया तो अंदर व्यक्ति ने कुंडी खोलकर भागने का प्रयास किया उसने उसे दो चार ठपड़ भी लगाए लेकिन वह वंहा से भाग गया।उन्होने बताया कि वह विश्रोई मंदिर में पुजारी का काम करते है उस दिन उसका पति किसी काम से बाहर गया हुआ था। उसी का फायदा उठाकर आरोपी बुरी नियत से लड़की के पिछे टायलेट में घुस गया। पुलिस को शिकायत दे दी गई है आरोपी को फांसी की सजा होनी चाहिए।
बायट: वंही पिडि़त लड़की ने बताया कि स्कूल से आने के बाद वह जब टायलेट में गई तो मंदिर का उप प्रधान उसके पिछे अंदर घुस आया व अंदर से कुंडी लगाकर शारीरिक शोषण करने लगा। उसने अपने मां को आवाज लगाई तो उसकी मां टायलेट का दरवाजा जोर से खटखटाया तो उसने दरवाजा खोलकर भागने का प्रयास किया उस समय उसकी मां ने उसे ठपड़ भी लगाए पिडिता का कहना है कि ऐसे दरिंदे को फांसी होनी चाहिए।
बायट: जांच अधिकारी कर्म सिंह ने बताया कि उनके पास गांव बोस्ती के पुजारी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी नाबालिक लड़की के साथ मंदिर कमेटी के उप प्रधान ने बाथरूम में घुसकर दरिंदगी करने का प्रयास किया है शिकायत के आधार पर मुक्दमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह 24 अगस्त का मामला है आज उनके पास शिकायत आई है।
नोट इस स्टोरी की चार फाईले टोहाना न्यूज के नाम से भेजी जा रही है।