टोहाना- नशा मुक्त अभियान के तहत ट्री अभियान को लेकर एसपी फतेहाबाद ने जाखल में निकाली साईकिल यात्रा।
साईकिल यात्रा के 50वें दिन लोंगों में भरा जोश।
नशा मुक्त अभ्भियान के तहत हरियाणा पंजाब के बार्डर जाख्खल में पहुंचे एसपी ने गिनवाई 50 दिन की उपलब्ध्यिां।
50 दिन में पकडें है 225 नशा तस्कर। जिला फतेहाबाद को नशा मुक्त करने के लिए जिला पुलिस कप्तान द्वारा शुरू किए हुए अभियान के तहत उनके द्वारा निकाली हुई साईकल यात्रा 50 वें दिन हरियाणा पंजाब के बार्डर जाखल में पहुंची। जहां नई मंडी जाखल में आयोजित कार्यक्रम में जिला पुलिस कप्तान विजय प्रताप सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया व नशे को समाप्त करने के लिए पुलिस प्रशासन का योगदान करने की अपील की। इस दौरान एसपी ने उनकी टीम की उपलब्धियों का ब्खान करते हुए बताया कि 50 दिन में 225 नशा तस्करों को काबू किया गया है। जिला पुलिस कप्तान विजय प्रताप सिंह ने कहा कि टोहाना के गांव कुलां से जाखल तक यह यात्रा की गई जिसका पूरा डिस्टेंस 21 किलोमीटर है। उन्होने बताया कि 21 नंबर को हिन्दू रीति रिवाज अनुसार शुभ माना गया है ऐसे शुभ दिन ही संकल्य लिया कि जिले से नशे को समाप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस दिन से इस अभियान की शुरुवात की है तब से ले कर आज तक जिलेभर की पुलिस को कामयाबी मिली है। उन्होंने कहा कि अब तो नशे का कारोबार करने वाले भी जिले को छोडऩे लगे है।