टोहाना- नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन।
स्वास्थ्य विभाग एंव भाजपा की ओर से कार्यक्रम आयोजित।
सैंकडो लोगो ने लिया कैंप का लाभ।
एंकर वायस- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भाजपा व स्वास्थ्य विभाग की ओर से वार्ड पांच स्थित रविदास धर्मशाला स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से भाजपा नेता जयदीप बराला व मार्किट कमेटी चैयरमेन रिंकु मान ने शिरकत की। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर में मरीजो के रक्तचाप, शुगर, बीपी, आंखो का चैकअप, गर्भवती महिलाओ का निशुल्क चैकअप किया गया। जिसके बाद कैंप में आने वाले लोगो को निशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। इस दौरान भाजपा नेताओ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का अयोजन किया गया। जिसमें लोगो के निशुल्क स्वास्थ्य की जांच के बाद दवाईयां वितरित की जा रही है।