टोहाना-
धारसूल के सरपंच हरपाल सिंह पर दर्जन भर लोगों ने पंचायत घर में किया जानलेवा हमला, सरपंच की गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने किया अग्रोहा मेडिकल कालेज रेफर, जमीन पर नजायज कब्जा करने से रोका तो किया उसपर जानलेवा हमला – घायल सरपंच हरपाल सिंह।
उपमंडल के गांव धारसूल कला के पंचायत घर मे काम कर रहे गांव के सरपंच पर पुरानी रंजिश के चलते लगभग एक दर्जन लोगो द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है इलाज के लिए सरपंच को नागरिक अस्पताल में लाया गया जहां उसकी हालत को गम्भीर देखते हुए उसे अग्रोहा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
सरपंच हरपाल ने बताया कि वह पंचायत घर मे कार्य कर रहा था कि 8-9 लोगो ने उन पर लाठी डंडी और रोड से हमला कर दिया जिसके बाद उसको उंगली, छाती और टांग में चोट लगी है। घायल सरपंच ने बताया कि जो लोग जमीन पर नजायज कब्जा कर है उन्होनें ही उस पर हमला किया है। वही उसके साथ आए गा्रमीण सतपाल ने बताया कि प्लाट पर कब्जों की लड़ाई है सरपंच ने जब ऐसा करने से रोका तो उस पर आठ- नौ लोगों ने हमला कर दिया। जब हमें सुचना मिली तो उसको लेकर अस्पताल आए। विरोधी पार्टी के लोग है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here