टोहाना-
दिव्यांगजनों को आधुनिक उपकरण उपलद्ब्रध करवाने के कार्यक्रम में टोहाना पहुच कृष्ण पाल गुर्जर, 911 दिव्यांगजनों को दिए गए 71 लाख रुपये के निशुल्क सहायक उपकरण, दिव्यांगजनों को मिलेगा यूनिवर्सल आई कार्ड, महागठबन्धन को बताया महाठगबन्धन कहा देश को 2004 की तरह लुटने की तैयारी में जुटी है पार्टिया, कांगे्रस भाजपा सरकार की उपलब्धि से बौखला चुकी है- गुर्जर।
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा है कि वर्तमान सरकार समाज के सभी वर्गों के प्रति संवेेदनशील है और इसी संवेदनशीलता के चलते सरकार ने अपने अभी तक के कार्यकाल में ऐतिहासिक निर्णय लिए है। वे शनिवार को रेलवे रोड स्थित नई अनाज मंडी में आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर एवं निशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह को बतौर मुक्चयातिथि संबोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं टोहाना के विधायक सुभाष बराला ने की। समारोह में 911 दिव्यांगजनों को 71 लाख 2 हजार रुपये के सहायक उपकरण एवं कृत्रिंम अंग वितरित किए, इनमें ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, श्रवण मशीनें, वॉकिंग किट, सीपी चेयर, ब्रेल किट व केन, क्रच, रोलाटर, एल्बो क्रच व अन्य अत्याधुनिक उपकरण शामिल है। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि सरकार ने इस दिशा में जर्मनी व इंग्लैंड से समझौता करके वहां की तकनीकी के उपकरण कानपुर की एलिक्वको कंपनी में बनवाकर उपलद्ब्रध कराना शुरू करा दिया है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि अब तक 300 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में 6500 के लगभग ऐसे कैंप लग चूके है।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने फतेहाबाद जिला के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जिला में 5 साल तक के ऐसे मूकबधिर बच्चे हैं जो सुन नहीं पाते और न ही बोल पाते हैं। उन्हें भारत सरकार द्वारा 6 लाख रुपए तक कोकलियर इक्वपलांट निशुल्क उपलद्ब्रध करवाएं जाएंगे। देश में अभी तक 1300 बच्चों का कोकलियर इक्वपलांट करवाया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने इस दिशा में विशेष प्रयास किए है और भविष्य में जिला के ऐसे सभी बच्चों का कोकलियर इक्वपलांट निशुल्क करवाया जाएगा।
बाईट- दिव्यांगजनों का नौकरियों व शिक्षण संस्थान में आरक्षण का कोटा बढ़ाया:-
इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने नया बिल पारित कर भारत सरकार की नौकरियों में दिव्यांगजनों का कोटा 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 4 प्रतिशत किया है। इसी प्रकार से शिक्षा के क्षेत्र में 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 5 प्रतिशत किया गया है।
इस दौरान गुर्जर ने कांगे्रस प्रदेशाध्यक्ष द्वारा भाजपा को अंग्रेजो की नस्ल बताने पर कहा कि कांग्रेसी भाजपा सरकार की उपलब्ध्यिो को हजम नही कर पा रहे है जिसके चलते वे बौखला चुके है।