टोहाना –
ताऊ देवीलाल की रैली का न्यौता देने के दौरान इनेलो पार्टी की गुटबाजी आई सामने, निशान सिंह गुट के विरोध को लेकर कर्ण कुणाल गुट खुलकर आया सामने
चौटाला परिवार से संबधित कर्णकुणाल की बगल में बैठ कर हारे हुए पूर्व इनेलो प्रत्याक्षी साधु राम कन्हड़ी ने साधा पूर्व विधायक इनेलो निशान सिंह पर निशाना कहा- तीन बार हार कर भी इसका दिमाग दुरस्त नहीं हुआ, पार्टी को सोचना चाहिए जो तीन बार हार चुका उसके टिकट ना दे।
कर्ण कुणाल ने भी पिछले दिनों कहे काला चोर शब्द पर दी अपनी सफाई
ताऊ देवी लाल के जन्मदिवस पर आयोजित रैली भव्य रहेगी इसमें देश के बडे-बडे नेता भागेदारी करेगे यह बात चौटाला परिवार के दयौते कर्णकुणाल ने पत्रकार वार्ता में कही। इस दौरान उन्होनें गांव-गांव जाकर इनेलो-बसपा गठबन्धन के कार्यकताओं के जाने की बात कही व बताया कि यह रैली पहले की रैलियों से ज्यादा कामयाब होगी। इसी दौरान उन्होनें पिछले दिनों अपने ब्यान काला चोर से बचे पर सफाई भ्भी दी जिस ब्यान को टोहाना के पूर्व इनेलेा विधायक निशान सिंह के बारे में जाना-समझा जा रहा था। पर इस दौरान निशान सिंह के खिलाफ उनके द्वारा खोला गया मोर्चा फिर देखने को मिला जब उनके बगल में बैठे पुर्व में इनेलो प्रत्याक्षी रहे साधु राम कन्हडी ने निशान सिंह पर जमकर निशाना साधा व कर्ण कुणाल चुपचाप बैठे देखते रहे। इसे इनेलों टोहाना में बढती गुटबाजी के तौर पर देखा जा रहा है। बता दे कि साधु राम कन्हडी पुर्व में इनेलो प्रत्याक्षी के तौर पर चुनाव लड़ चुके है जिसमें उन्हें हाथ निराशा लगी थी। उन्होनें तीख्खा तेवर अपनाते हुए पत्रकार वार्ता में निशान सिंह के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली उन्होनें कहा कि लगातार तीन चुनाव हारने के बाद भी इस व्यक्ति का दिमाग दुरस्त नहीं हुआ है। उन्होनें सीधा निशाना साधते हुए कहा कि इस व्यकित ने पंजाब के चुनावों में आम आदमी पार्टी की खुली मदद की है। इसके साथ ही इसने राजेन्द्र कौर भ्भठठल की भी स्पोट की है। इसके साथ ही सिख-प्रेमी विवाद में फस की इसने सिखों से बाद में माफभ्ी भी मांगी है। यह तो बहरूपिया है कभी कुछ कभी कुछ बन जाता है। जिसने चौटाला परिवार भी नहीं बखशा उनके साथी भी नहंी छोडे । तीन बार हारने के बाद उनका टिकट का हक नहीं बनता। पार्टी को इस बारे मे सोचना चाहिए।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here