टोहाना – जल शक्ति अभियान को लेकर सिंचाई विभाग 40 वाटर हारवेस्टिग व 8 हजार पौधारोपण का लिया लक्ष्य। सिचाई विभाग की जमीन पर टोहाना क्षेत्र में किया जाएगा पोधारोपण, जलस्तर बढाने की अन्य योजनाओं पर भी होगा कार्यकेन्द्र सरकार के द्वारा देश व प्रदेश में गिरते जलस्तर पर चिन्ता प्रकट करते हुए व बारिश के पानी को यू ही बहने से रोकने के लिए जल शक्ति अभियान का आगाज किया गया है जिसकी कडी में टोहाना का सिंचाई विभाग 40 रिचार्ज वाटर हारवेस्टिग सिस्टम व 8हजार पौधों को लगाकर उनकी देखभ्भाल करेगा यह कहना है सिचाई विभाग टोहाना के एक्ईस धुप ङ्क्षसह का। जल शक्ति अभियान पर जानकारी देते हुए उन्होनें बताया कि उन्होनें सिंचाई विभाग के अधिनस्थ सभी विभागों में गांवा में पौधोंरोपण का कार्य विस्तार से किया जाना तय किया है। इसके आलावा भी जल स्तर बढाने की योजनाओं पर कार्य चल रहा है। इससे वर्षा के फालूत बह रहे पानी को भी सचिंत किया जा सकेेगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here