टोहाना –
पिछले दिनों इसी वर्ष 21 जुलाई को बडी दुर्घटना चिलिग सेंटर से अमोनिया गैस लिकिज के मामले में स्थानिय निवासी मिले उपमण्डल अधिकारी से, लोगों का बडा दावा प्रशासन के बन्द करवाने के बावजूद चलाई जा रही है चिलिग सेन्टर। स्थानिय निवासी न कहा कि अगर कोई भी नुकसान अब होता है तो उसका जिममेवार प्रशासन होगा। ज्ञात रहे पिछले दिनों इस गैस के रिसाव की वजह से यहां का 500 मीटर का एरिया खाली करवा लिया गया था। लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ा था नकारत्मक प्रभाव, जिला प्रशासन पहुचा था टोहाना। स्थानीय विधायक ने भी लिया था मौके का जायजा।
टोहाना में हिसार चण्डीरोड रोड पर शहीद चौक पर स्थित चिलिग सेन्टर में से अमोनिया गैस लिकिज के मामले में स्थानिय निवासी आज रोष पुर्वक उपमण्डल अधिकारी से मिले। उनका कहना था कि प्रशासन के आदेश की अनदेखी करके चिलिग सेन्टर को चलाया जा रहा है जबकि पिछले दिनों बडी दुर्घटना अमोनिया रिसाव के बाद इसे बन्द करने के आदेश थे। स्थानिय निवासी बडी संखया में उपमण्डल अधिकारी के कार्यलय में पहुच गुहार लगाई कि इस सेन्टर को तुरन्त बन्द करवाया जाए नहीं तो उनका जीवन सकट में पड जाएगा जिसको लेकर मौके पर ही उपमण्डल अधिकारी सुरजीत नैन ने नगरपरिषद ईओ को मौखिक आदेश दुरभाष पर जारी किए कि मौके की स्थिती का दौरा कर इस बन्द करवाया जाए अगर नियमों की अवेहना हो रही है उसके खिलाफ कार्यवाही की बात भी उपमण्डल अधिकारी के द्वारा कही गई। इस मौके पर स्थानिय निवासियों में से राजेश वाल्मिकी ने कहा कि इस चिलिग सेन्टर की वजह से पिछले दिनों बडी अवश्चस्था हो गई थी जिसके कारण जिला स्तर का सारा अमला यहंा आ गया था व हमारी मांग पर प्रशासन ने इसे बन्द करने के आदेश दिए थे पर हमने इसे पाया कि यह चल रही थी जिसको लेकर आज वो प्रशासन से मिले है अगर प्रशासन कोई सन्तोषजनक कार्यवाही नहीं करता तो किसी भी नुकसान की जिममेवारी सरकार की होगी। उन्होंने इससे संबधित शिकायत अधिकारी को सौपी।
ज्ञात रहे कि पिछले दिनों किल्ला मोहल्ला स्थित इस चिलिग सेन्टर से किसी कारणवश अमोनिया गैस का रिसाव हो गया था जिसको लेकर स्थानिय व प्रशासन में हडकप मच गया था। तुरन्त लगभग 500 मीटर का एरिया खाली करवाया गया था। दिनभर अपने घरों से बाहर लोगों को पार्क में शरण लेनी पडी थी। जिला स्तर का प्रशासन टोहाना पहुचा था। स्थिती को देखने के लिए खुद स्थानिय विधायक सुभाष बराला भी पहुचे थे ।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here