टोहाना –
गो हत्या के शक में मृत पशु उठाने वालों को पीटने और गाड़ी में तोडफ़ोड़ की घटना पर बसपा प्रदेश महासचिव ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात के बाद पुलिस के काम की कि सराहना वही हरियाणा भाजपा अध्यक्ष के गृहक्षेत्र में यह हमला को बताया सोची-समझी साजिश, चुनाव सिर पर होने के कारण आरएसएस और बीजेपी वाले करवाने चाहते हैं दंगे।
टोहाना के गांव समैन में रविवार की देर रात गांव समैण में कथित गोरक्षा दल के लोगों द्वारा गो हत्या के शक में मृत पशु उठाने वालों के साथ मारपीट और गाड़ी में तोडफ़ोड़ किए जाने के मामले में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव कृष्ण जमालपुरी ने बड़ा बयान देते हुए हरियाणा भाजपा अध्यक्ष के गृहक्षेत्र में हुई इस घटना को सोची समझी साजिश बताया है। बसपा प्रदेश महासचिव ने कहा है कि गाय हम सबके लिए पूजनीय हैं और सभी लोग पूरी श्रद्धाभाव से गाय को पूजते हैं। लेकिन आरएसएस और भाजपा वालेे गाय के नाम का टेंडर अपने नाम करके राजनीति कर रहे हैं, गाय के नाम पर देश में दंगे करवाने की साजिशें रच रहे हैं। कृष्ण जमालपुरी ने कहा कि जितनी घटनाएं देश में हुई हैं वे सभी सोची-समझी साजिश के रूप में सामने आई हैं। बसपा प्रदेश महासचिव ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के गृह क्षेत्र में मृत पशु उठाने वालों के साथ मारपीट करने और गाड़ी में तोडफ़ोड़ करने की यह घटना एक सोची समझी साजिश है लेकिन पुलिस ने अपना काम बखूबी ढंग से करते हुए असामाजिक तत्वों के चंगुल से गरीब लोगों को बचा लिया। बसपा प्रदेश महासचिव ने कहा कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि इस केस की गंभीरता से जांच की जाए और गाड़ी में तोडफ़ोड़ करने वालों से कड़ी पूछताछ की जाए जिससे की इस घटना के पीछे की पूरी साजिश का खुलासा हो सके। बसपा प्रदेश महासचिव ने कहा कि चुनाव सिर पे हैं और अब आरएसएस और भाजपा वाले गाय के नाम पर इस तरह की घटनाओं के जरिए देश में दंगे करवाने की साजिशे रच रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि गरीब लोगों की रक्षा की जाए और इस तरह की साजिशों का पर्दाफाश किया जाए।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here