टोहाना- घग्घर में पानी अधिक आने से रंगोई नालें में आए पानी में डूबने से लगभग एक दर्जन पशुओ की मौत।
गांव में पसरा मातम, ग्रमाीणो ने सरकार से की मुआवजे की मांग।
प्रशासन के न पहुंचने से ग्रामीणों में रोष।
एंकर वायस-जाखल में घग्घर नदी में पानी अधिक आने से उसमें से निकलने वाला रंगोई नाले के भरने से नाले में पानी पीने उतरे 15 पशु जलखुम्बी के बीच में फंस गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों में हडकंप मच गया। इसको लेकर ग्रामीणो में रोष बना हुआ है तथा ग्रामीणो के अनुसार कोई भी अधिकारी उनकी समस्या की जानकारी लेने नही आया है। उन्होने सरकार से मुआवजे की मंाग की है।
वीओ- जानकारी अनुसार रोजाना की तरह गांव के ग्रामीणो के पशु रंगोई नाले के नजदीक चर रहे थे जैसे ही पशु पानी पीने के लिए नाले की तरफ गए तो जल खुंभी में पशु फंस गए। यह सूचना गंाव में आग की तरह फैल गई तथा भारी संख्या में ग्रामीण रंगोई नाले पर जमा हो गए और मृतक पशुओं को बाहर निकलने में जुट गए। ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार से पशु मालिक को वितीय सहायता प्रदान करने की मांग की है। ग्रामीणो के अनुसार मृतक 15 पशुओ में 3 तीन गाय, 11 दुधारू पशुओ मे से कुछ का प्रजनन होने वाला था।
बाइट- पशु मालिक मारू राम ने बताया कि उसके पशु प्रतिदिन की तरह रंगोई नाले के किनारे घास चर रहे थे तथा पानी पीने के लिए नाले में उतर गए और नाले में बह रहे जल खुम्बी के नीचे आ गए। जिस कारण उनकी मौत हो गयी है। उन्होने सरकार से मुआवजे की मंाग की है।
बाइट- सरपंच प्रतिनिधि रोहित सिंह ने बताया कि यह व्यक्ति बहुत ही गरीब है तथा पशुओं से ही इस के परिवार का गुजारा चलता है इस के 15 पशु डूब कर मर गए है प्रदेश सरकार से मांग की जाती है कि इस परिवार को वितीय सहायता प्रदान की जावे