टोहाना –
आजादी पर्व पर कार्यक्रम सादा, पर भावना हिमालय पर्वत की ऊंचाइयों सी
गांव कन्हडी की ग्राम पंचायत ने नई रिवायत कायम करते हुए गांव के 25 पूर्व सैनिकों, 3 समाजिक कार्यकर्ता, शिक्षा में उम्दा प्रदर्शन करने वाली दो छात्राओं को किया सम्मनित
पूर्व सरपंच मा.रघुबीर सिंह व पूर्व सैनिक महेन्द्र सिंह ने बताया पंचायत के कदम को सराहनीय कहा देशभर में किए जाए इस तरह से समारोह
स्वतंत्रता दिवस पर देश मे कई कार्यक्रम भारी ताम-झाम के साथ आयोजित किए जाते पर इस बीच कुछ कार्यक्रम बेहद सादे होते है पर उनकी भावना को देखते हुए वो सब कार्यक्रम पर भारी पड़ते हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया हैं ग्राम पंचायत कन्हडी ने, जहां पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम पूर्व सैनिकों को सम्मनित करते हुए उनकी सेवाओं को सम्मान दिया गया। वही पंचायत सदस्यों ने बताया कि इस बार की युवा पंचायत लगातार ऐसे कार्य कर रही हैं पिछली बार भी गांव के सभी पूर्व सरपंच, पंच को भी इसी तरह से गणतंत्र दिवस पर सम्मनित किया गया था। इस सम्मान में एक सम्मान चिन्ह व शॉल भेंट की जाती हैं। सुबह सवेरे हुई बारिश ने कार्यक्रम को फिका तो किया सभी में जोश बराबर बरकरार था। पंचायत ने राष्ट्रीय झण्डा फहराने की रस्म को समय पर ही निभाया।
पंचायत की इस परंपरा को पूर्व सैनिक महेन्द्र सिंह ने बताया कि पंचायत पूर्व सैनिकों को सम्मनित करना बेहद सराहनीय कदम हैं इससे युवाओ को प्रेरणा मिलती हैं देश सेवा का जज्बा मिलता हैं। वही पंचायत के इस कदम की प्रंशसा करते हुए पूर्व सरंपच मा.रघुबीर सिंह ने बताया कि यह युवा व पढीलिख्खी पंचायत लगातार ऐसे काम कर रही है पिछले गणतन्त्र दिवस पर पुर्व पंचायत सदस्यों को भी सममानित किया गया था इस बारे उससे भी बढकर देश सेवा में समर्पित पुर्व सैनिकों को सममानित करना बढिया कदम है ऐसा कार्य देशभर में होना चाहिए। जब सैनिकों को उनके गांव में सममान मिलता है इससे युवाओं को प्ररेणा मिलती है व सैनिकों को सीना गर्व से चौडा होता है।