टोहाना –
विदेशों में जो हमारा चावल जा रहा है उसको लेकर हमारी कुछ समस्याएं है सरकार उसे दूर करे – अमरजीत छाबड़ा
कस्टम को लेकर पॉलिसी लगभग 25साल पहले बनी थी उसे बदलाव किए जाए
मोन्टू अरोड़ा बने वरिष्ठ उपप्रधान सेलर मिल्स एण्ड डीलर ऐशोसिएशन, प्रदेशाध्यक्ष ने सौपा नियुक्ती पत्र ।
एंकर वाईस –
सेलर मिल्स एण्ड डीलर ऐशोसिएशन पदाधिकारियों की एक बैठक टोहाना में समपन्न हुई जिसमें प्रदेशाध्यक्ष अमरजीत छाबडा़ ने विशेष रूप से शिरकत करते हुए सेलर राईस मिल की समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुए मिलजुल कर उसे दूर करने का आश्वासन दिया। वही युनियन में पदाधिकारियों को नियुक्त पत्र भी सौपे जिसमें टोहाना से मोटू अरोड़ा को वरिष्ठ उपप्रधान के रूप में महत्पुर्ण जिममेवारी दी गई। यहां पहुचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जिलेभर के राईसमिल युनियन के सदस्यों ने इसमें भागेदारी करते हुए हर सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पत्रकार वार्ता में प्रदेशाध्यक्ष अमरजीत छाबडा ने कहा कि हमारी कस्टम पालिसी लगभग 25वर्ष पहले बनी थी समय के साथ इसमें बदलाव की जरूरत है। वही उन्होनें अन्य प्रदेश से हरियाणा की पॉलिसी में भेदभाव की बात भी कही। उनहोनें सपष्ट तौर पर यह भी कहा कि जिन शैलर में अनाज को रखने की व बारिश में ढकने की सामग्री नहीं है वो अपने साथियों को कहकर उसका भी उचित प्रबंध की बात करेगे।