टोहाना में आज भी रहा चक्काजाम, एस्मा व टर्मिनेशन नोटिस के आर्डर भी नहीं डिगा पाए हडताली कर्मचारियों का हौसला
जिला फतेहाबाद से स्पैशल डयूटी कुलदीप जांगडा पहुचे टोहाना, माईक के बाद धरना स्थल पर पहुचकर की अपील, हडतालियों ने विरोध में की जमकर नारेबाजी मायूस अधिकारी लौटे बैंरग
रोडवेज की कर्मचारी दूसरे दिन भी हड़ताल पर भी रहे। जिला फतेहाबाद से स्पैशल डूयटी कर्मचारी कुलदीप जागडा 20 नए कर्मचारियों के टर्मिनेशन नोटिस लेकर पहुचे टोहाना। उन्होनें हडताली कर्मचारियों से माईक पर अलासमैंट करते हुए अपील करते हुए कहा कि एस्मा लगी हुई है इसलिए सभी कर्मचारियों से अनुरोध है कि वो काम पर आ जाए साथ में उनहोनें टर्मिनेशन नोटिस के बारे में भी बात कही। इसके बाद धरना स्थल पर जाकर कुलदीप जागडा ने कर्मचारियेां से हडताल कर्मचारियों को हड़ताल छोडने की बात कही पर कर्मचारियों ने उनकी एक नहीं सुनी व जमकर नारेबाजी की। हडताली कर्मचारियों के नेता चन्द्रभान खटक ने कहा कि वो सरकार की इस तरह की धमकियों से नहीं डरते व अपनी मांगों पर अडिग है। उनका सपष्ट कहना था कि वो अपनी हडताल पर कायम है।