टोहाना
शहीद चौक पर एसएमसी मिल्क चिलिंग सैंटर से अमोनिया गैंस लीक से लोगो को हुई परेशानी के बाद प्रशासन ने सख्त रूप अपनाया है। पुलिस ने वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि की शिकायत पर सैंटर मालिक के खिलाफ विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन की ओर से ताला वहां जरूर लगाया गया है लेकिन जब 12 बजे हमारी टीम वहां पहुंची तो फोटो लेते समय उसके अंदर से कार्य होने की आवाजे आ रही थी जो मीडिया के जाने के बाद बंद हो गई।
पुलिस को दी शिकायत में वार्ड 11 के पार्षद प्रतिनिधि जगमेल ङ्क्षसह ने बताया कि शनिवार को जग वह करीब 8 बजे घर था तो उसे सांस लेने में परेशानी हुई तथा वातावरण में दुर्गंध आ रही थी जब वह डाक्टर सेठी के अस्पताल के गली से गुजर रहा था तो उसके वार्ड की बस्ती में एसएमएस मुधशुदन मिलक चिङ्क्षलग सैंटर के नजदीक यह दुर्गंध तेज हो गई। जिससे उसकी आंखो पर भी बुरा असर पडना शुरू हो गया। उसने कहा कि उसके चलते घुटन व आंखो में जलन महसूस हुई तथा वार्ड के काफी लोगो ने उसके पास आकर यह समस्या बताई। जब उसने चिलिंग सैंटर में आकर देखा तो पाया कि हां से अमोनिया गैंस लिकेज होने के कारण यह समस्या बनी र्हु है। जिसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। उसने कहा कि इसके चलते आम जनजीवन काफी परेशान हुआ है। जिसके खिलाफ कडी कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर उक्त लिक मालिक के खिलाफ धारा 278, 336 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं प्रशासन ने फैक्टरी को ताला लगाकर कार्य को रोक दिया है कि जब तक जांच पूरी न हो कोई भी कार्य न हो। इस बारे में एसडीएम सरजीत नैन ने कहा कि जिला उपायुक्त के नेतृत्व में कमेटियो के गठन को लेकर सोमवार को फतेहाबाद में बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कमेटी बनने के बाद वो कमेटी जांच करेगी तथा उसके कमेटी की रिर्पोट के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। इस बारें में जांच अधिकारी एसआई रमेश कुमार ने बताया पार्षद प्रतिनिधि जगमेल की शिकायत पर फैक्टरी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उनहोने कहा कि प्रशासन के आदेश पर वहां ताला लगाया गया है तथा आदेश दिए गए है कि जांच के बाद ही इस फैक्टरी में कोई कार्य किया जाएगा।
बाईट- मामले की जानकारी देते हुए एसआई रमेश कुमार।