टोहाना- एचएससी के सदस्य हर्षमोहन भारद्वाज पहुंचे टोहाना।
बरवाला में 23 सितंबर को होने महर्षि दद्यिचि जयंति कार्यक्रम को लेकर दिया निमंत्रण।
ग्रुप डी के लिए अभी तक आ चुके है दस लाख आवेदन-भारद्वाज।
परीक्षा को पूर्ण रूप से पारदर्शिता पूर्ण करवाने के लिए तैयारियों में जुट चुका है बोर्ड- भारद्वाज।
दिसंबर के अंत तक करवा ली जाएगी परीक्षा- भारद्वाज।
ग्रुप डी की भर्ती के लिए दस लाख से अधिक बच्चो के आवेदन आ चुके है जिनकी परीक्षा को लेकर आयोग तैयारी कर रहा है तथा दिसंबर तक परीक्षा हो जाएगी यह बात हरियाण कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य डा हर्षमोहन भारद्वाज ने समाजसेवी नवनीत शर्मा के घर पत्रकारो से बातचीत में कही। इससे पूर्व भारद्वाज का टोहाना पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान डा भारद्वाज ने 23 सितंबर बरवाला में दद्यिचि जयंति कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया। इस दौरान भारद्वाज ने कहा कि इस बार परीक्षा एक ही दिन में हो इसके लिए उपमंडल स्तर पर परीक्षा करवाने के लिए विचार किया जा रहा है तथा परीक्षा की व्यवस्था को लेकर बैठके भी जा रही है। भारद्वाज ने कहा कि परीक्षा को पारदर्शिता पूर्ण करवाने के लिए सीसीटीवी की निगरानी में करवाया जाएगा पूरे प्रदेश के सैंटरो पर परीक्षा को एक जगह से बैठकर देखा जा सकेगा।
पैंडिग भर्तियो को भी शिघ्र करेंगे पूरा- भारद्वाज।
इस दौरान जब डा हर्षमोहन से वन विभाग में डिप्टी रेंजर सहित विभिन्न भर्तियो के पेडिंग होने के मामले पर पूछा गया तो उन्होने कहा कि उनकी भर्तियो के लटकने का सबसे बडा कारण है कोर्ट केस होना। उन्होने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहां आरोपी को भी न्यायालय में जाने का अधिकार है उसी अधिकार के नाते लोग कोर्ट में जाते है। इसलिए कुछ भर्तिया न्यायपालिका के विचारधीन अटकी हुई है। उनहोने कहा कि भर्तियो में देरी जरूर हो जाती है लेकिन उनका विश्वास है कि जल्द ये भर्तिया हो जाएगी। उन्होने कहा कि 7 हजार पुलिस की भर्तिया एंव 18 हजार से अधिक ग्रुप डी की भर्तिया है जिनमें तीन माह में पूरी परीक्षा ले जाएगी। उन्होने कहा कि पिछले दो साल में लगभग 27 हजार बच्चो को ज्वाईन करवा लिया गया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here