टोहाना –
उपमण्डल के गांव जमालपूर में गन्दे पानी की निकासी न होने से हालात बनी नरकीय, गन्दा तालाब बन रहा है मौत का घर, मख्खखी मच्छर, बच्चों के गिरने का डर, पीने के पानी में मिलावट कई समस्यों से ग्रस्त स्थानिय निवासियों ने रोष में प्रशासन के विरूद्ध की नारेबाजी।
तालाब में ओवरफलो होने से नजदीकी मकानों मे आई दरारें, विधवा महिला बिमला के घर में घुस जाता है गन्दे तालाब का पानी।
ब्लाक समिति सदस्य व पंच सदस्य भ्भ्कहते है नही होती सुनवार्ई, विधायक सुभाष बराला, सरपंच व अधिकारियों से लगा चुके है गुहार।
जो समस्या का हल करेगा उसी का करेगे चुनाव में सहयोग।
जहां प्रदेश के गांव स्वच्छता को लेकर जागरूक हो रहे है वही उपमण्डल का गांव जमालपूर पानी निकासी व पीने के पानी की समस्या को लेकर बेहद परेशानी से गुजर रहा है। साफ पानी का तालाब गन्दे पानी में तबदील हो चुका है। जहां निकासी की गई थी वहां पिछले लगभग एक साल से सफाई न होने से नाला जाम हो गया है। जिससे तालाब में ओरवफलो हो गया है घरों में दरार आ गई है मकान मालिक का कहना है उन्हें घर में सोने से डर लगता है कि कही कोई अनहोनी ना हो जाए। तालाब के आस-पास बसे सभी परिवार मच्छरों, सांप, बच्चों के तालाब में गिरने से बेहद परेशान है। वही गा्रमिणों की समस्या यह भी है कि पानी के लिए जिस बोर से पानी की सप्लाई की जा रही है वो भी इसी तालाब के किनारे पर है आरोप है कि जिससे उनके घरों में दुषित जल की सप्लाई हो रही है। अब गुहार पंचायत से लगाए तो खुद ब्लाक समिति सदस्य व पंच भी इसी समस्या से घिरे है उनका सपष्ट कहना है कि कही कोई सुनवाई नहीं हो रही। उनका कहना है कि उनके साथ जातिय भेदभाव बरता जा रहा है वो एक जाति विशेष से संबध रखते है इसी वजह से उनकी समस्या को दूर नहीं किया जा रहा है। वही गांव की विधवा महिला बिमला का कहना है उसके घर को रास्ता नहीं है बारिश में तालाब का पानी ओवरफलो होकर घर में घुस जाता है।
रामवती का कहना है कि कैसी सरकार है जो हमारा दर्द नहीं सुन रही? खुद तो एसी में रहते है और हमारी चिन्ता नहीं, हमारे लिए कुछ नहीं है हमारे लिए गन्दगी है मच्छर है। हम घुट-घुट कर मर रहे है। गरीबों की कोई नहीं सुनता बडे-बडों की सब सुनते है। इसकी वजह से बच्चों के साथ बडों को भी बिमारियों हो रही है। वोट लेने के लिए आ जाते है वायदें करते है पर करते कुछ नहीं ।
श्रवण कुमार का कहना है कि तालाब के पानी ओवर फलों की वजह से उसके मकान में दरार आ गई है हम तो घर से बाहर सोते है कि कही छत ना गिर जाए। कोई प्रशासन नहीं सुनता। पानी पहले आगे जाता था पर नाले जाम की वजह से पानी आगे नहीं जा रहा।
पंचायत सदस्य अरूण लाल का कहना है कि नाला जाम हो चुका है साल एक हो गया। ना ही तालाब की सफाई हुई है। ये पानी घरों के नजदीक जा चुका है जिससे मकानों में दरार आ चुकी है । ये गरीब बस्ती है इसमें ना तो कोई गली बनी ना ही कोई नाली बनी है। भाजपा सरकार में एक पैसे का काम नही हुआ। समस्या बोर की भी है इसका पानी खराब हो चुका है विधायक को भी कहा है पर काम नहीं हुआ। पंचायत में हमारी कोई सुनवाई नहीं रही जाती-पाती का भेदभाव हो रहा है। एक लडकी की इसमें मौत हुई थी इस तालाब में मौत हो चुकी है
ब्लाक समिति प्रतिनिधि सदस्य गुलशन ने बताया कि हमारे यहां गन्दे पानी की समस्या है यहां पीने का पानी भ्भी खराब है। घरों में पानी लग रहा है जिसकी वजह से घरों में दरार आ रही है हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही।
मोहन जमालपूर का कहना है कि हमारी समस्या को जो दूर करेगा चाहे वो कांग्रेस है या भाजपा है हम उसकी का दिल से सहयोग करेगे। अगर कोई सहयोग नहीं होगा तो हमारे वार्ड में इसको
लेकर गहरा रोष रहेगा।
वही पंचायत खण्ड कार्यलय से हुक्मचन्द ने बताया कि उन्हें समसया का पता लगा है वो मौके पर सर्वे करवा कर इस समस्या के बारे में जानकर इसे जल्द ही दूर करेगे।