टोहाना- अन्नदाता किसानी छोड़, दूकान पर मजदूरी करने को मजबूर, तलाब का पानी उसकी फसल कर रहा है लगातार तबाह, लगाई हर दरवाजे पर गुहार पर नहीं हुआ कोई समाधान, समस्या की वजह से परिवार बर्बादी की कगार पर।
टोहाना के गा्रमिण क्षेत्र जमालपूर के किसान भाई जब भी बारिश होती है तो कांप जाते है क्योकि उनकी जमीन गांव के तालाब के किनारें पर है जिसकी वजह से तालाब का पानी ओवरफलो होकर उनकी खेती की जमीन में प्रवेश कर जाता है जिसका नतीजा होता है उनकी फसल की तबाही क्योकि यह पानी कई दिनों तक यहां खडा भी रहता है। तालाब का पानी लगातार उनकी कृषि भूमि में प्रवेश कर जाता है । किसान भाई बलवान व राजेन्द्र का कहना है कि कई बार पंच व सरपंच को गुहार लगाई पर कोई हल नहीं निकला, गांव में जब कोई राजनेता आता है तो उससे भी गुहार लगाई पर नतीजा कुछ नहीं निकला। जिसकी वजह से वो खेती के भरोसे अपने परिवार का जीवन यापन नहीं कर सकते इसलिए जमालपूर के बस स्टेण्ड पर दुकान में मजदूरी का काम करने को मजबुर है। अगर यही हाल रहा तो उनका परिवार बर्बादी की कगार पर पहुच जाएगा। उन्होनें मिडिया के माध्यम से प्रशासन व सरकार से गुहार लगाई है कि उनकी मदद की जाए उनकीसमस्या दूर की जाए जिससे वो अपने पुस्तैनी काम किसान को अपने परिवार के जीवन यापन के तौर पर अपना सके।