टोहाना – अचानक गिरी मजदूर परिवार के घर की छत, हादासा होते-होते बचा, किसी के हताहत होने का समाचार नहीं, बेघर हुआ गरीब मजदूर परिवार, सरकार से लगाई मदद की गुहार,मजबूर होना पड़ेगा तंब्बू लगाने के लिए। सारा जरूरत का समान हो गया क्षतिग्रस्त
टोहाना की गुप्ता कॉलोनी माता वाली जोहडी की रिहायशी क्षेत्र में एक मजदूर परिवार के सिर से जहां छत छिन गई वही हादसे में किसी की जान जाने से बाल-बाल का बचाव हुआ। बता दे कि इस घर में मजदूर दंपति पवन कुमार उसकी पत्नी विमला अपने दो बच्चों साथ रहते है। आज सुबह जब विमला देवी अपने बच्चों को स्कूल छोड कर वापिस आई तो उसकी आंखों के सामने उसका मकान भरभरा कर गिर गया। जिससे किसी जान को नुकसान तो नहीं पहुचा पर उनकी दैनिक जरूरत का सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया जिसका उपयोग नहीं हो सकता। ऐसे में गरीब परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है उनका कहना है कि सरकारी मदद के अभाव में उनका जीवन मुश्किल हो जाएगा क्योकि यह बारिशों को समय भी है। वही नगरपार्षद रामकुमार सैनी ने मौके पर पहुचकर गरीब परिवार को दिलासा दिया व प्रशासन से मदद करने का अनुरोध किया है।