जिला लघु सचिवालय में दी कैथल केंद्रीय सहकारी बैंक लि. के सेवानिवृत्त सदस्यों द्वारा अपनी ई.पी.एस. पेंशन स्कीम को लागू करवाने के विषय मे ज्ञापन सौंपा गया। सेवानिवृत्त कर्मचारी मोहनलाल गुप्ता ने बताया कि लगभग 1 साल होगया हैं सभी बैंक कर्मचारियों ने अपना अपना पूर्ण ब्यौरा कैथल केंद्रीय सहकारी बैंक लि. के जनरल मैनेजर को सौपा हुआ है लेकिन अभी तक कोई करवाई नही हुई है और न ही उनके दस्तावेज भविष्य निधी संगठन करनाल में पहुंचाए गए है। जबकि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश है कि जितने भी दी केंद्रीय सहकारी बैंक लि. के कर्मचारी है उनको इस ई.पी. एस . पेंशन योजना का लाभ दिया जाए।
मोहनलाल गुप्ता ने दी कैथल केंद्रीय सहकारी बैंक ली. के जनरल मैनेजर पर सख्ती से कार्यवाई न करने और उनकी पेंशन योजना को न लागू करने आरोप लगाया। जिसके चलते आज सभी रिटायर्ड कर्मचारी कैथल उपयुक्त से जिला लघु सचिवालय मिलने पहुंचे।