गुहला चीका
आज छठे दिन भी शांतिपूर्वक से किसानों ने धरना प्रदर्शन रखा जारी और अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार जगदीश चंद्र को सोपा ज्ञापन
तहसीलदार जगदीश चंद्र ने बताया के किसानों द्वारा मुझे आज ज्ञापन सौंपा गया है जिसे मैं उच्च अधिकारी तक पहुंचा दूंगा
किसानों ने कहा के मौजुदा सरकार ने जो वादा खिलाफी की है किसानों के साथ उसको लेकर के एक जून से दश जून तक किसानों ने धरना प्रदर्शन रखा हुआ है हमारी मांगे है के सरकार स्वामीनाथन आयोग रिपोट लागु करे किसानों को फसल के उचीत दाम मिले और किसानों ने कहा के कंई जगह दुध और सब्जियां सड़कों पर गिराने की बात सामने आ रही है वो लोग शरारती तत्व है किसान अपने हाथ से उगाई सब्जी या दूध कभी सड़कों पर नही गिराएगा किसान को पता है सब्जी और दूध के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है किसान इसकी नींदा करते है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here