गुहला चीका
चीका में ई दिशा केंन्द्र का तहसीलदार जगदीस चन्द ने किया औचक निरक्षण
निरक्षण में जांचे गए ई दिशा केंद्र के सभी कागजात जांच में पाया के ई दिशा केंद्र के संचालक पब्लिक को सही ढंग से सेवाए दे रहे हैं
सुविधाएं जब तहसीलदार गुहला ने बताया के चीका शहर में ई दिशा केन्द्र लोगों को बहुत सही ढंग से सुविधाएं दे रहे है और इसी के चलते इस ई दिशा केंद्र को 2016 में हरियाणा में यह सेवाएं देने में तीसरे नंबर पर आए थे जब हमने तहसीलदार से पुछा के गाँव मे जो अटल सेवा केंद्र खुले है वो लोगों से ज्यादा फीस ले रहे है तहसीलदार ने कहा अगर इस तरह की कोई शिकायत हमारे पास आती है तो हम कार्यवाई करेगें हमने केंद्र के संचालक गुरदीप सिंह चांपा से बात की तो गुरदीप सिंह ने बताया कि आज हमारे ई दिशा केंद्र का निरीक्षण करने तहसीलदार जगदीश चंद्र गुहला हमारे ई सेवा केंद्र पर आए उन्होंने हमारे ई दिशा केंद्र के सभी कागजात चेक किए जिसमें सब कुछ ठीक पाया गया
वाइट तहसीलदार जगदीश चन्द

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here