गुहला चीका
पब्लिक हेल्थ के एस डी ओ वेद पाल सिंह के साथ की मारपीट
एसडीओ ने विधायक कुलवंत बाजीगर के भाई पर जबरदस्ती ठेकेदार को पानी के टैंकर दिलवाने के लगाए आरोप
मौके पर पहुंचा भारी पुलिस बल
आरोपी हुए मौके से फरार
पुलिस जुटी जांच में
नगरपालिका के कार्य कर रहे ठेकेदार पर मारपीट करने के भी लगाए आरोप
विधायक ने कहा के हमने किसी ठेकेदार को पानी देने के लिए एसडीओ को फोन नहीं किया
सचिव नगर पालिका ने कहा के पब्लिक हेल्थ के एसडीओ द्वारा हमारे दलित कर्मचारियों के साथ मारपीट की है
एसडीओ तेजपाल सिंह ने बताया कि मेरे पास विधायक के भाई का फोन मेरे पास आया उसने कहा कि ठेकेदार को पानी के टैंकर दे दो ठेकेदार 25 से 30 आदमी इकट्ठे होकर मेरे ऑफिस आए और मैंने उनको यह पानी पीने के लिए है मैं आपको यह पानी नहीं दे सकता मेरे मना करने पर ही उन लोगों ने मारपीट शुरु कर दी मुझे यहां पर आए हुए 3 महीने हुए हैं मैं किसी को नहीं जानता ना ही किसी को पहचानता मौके पर थोड़ी सी वीडियो मोबाइल में बनाई गई है वह मैंने पुलिस अधिकारियों को दे दी है
नगर पालिका सचिव ने कहां के एसडीओ द्वारा मेरे कर्मचारियों पर तेज हथियार से हमला किया गया है और यह दलितों पर अत्याचार है मैं अपने कर्मचारियों पर किए गए हमले को लेकर sp से डीसी से भी मिलूंगा अगर पब्लिक हेल्थ के एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती
DSP सुल्तान सिंह ने बताया कि यह मामला पीने के पानी को लेकर है ना कि जातिवाद को लेकर हमारे पास सचिव नगर पालिका द्वारा कंप्लेंट आई है उसकी भी रिपोर्ट दर्ज की गई है
और एसडीओ पब्लिक हेल्थ की भी शिकायत आई है और एक वीडियो भी हमारे पास जिसके आधार पर हमने नगर पालिका के3 कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है इस मामले की पूरी गहनता से जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी जो भी दोषी पाया जाता है उसको नहीं बख्शा जाएगा