कैथल
ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा अनिशिचत काल धरना प्रदर्शन लगातार कई दिनों से जारी!
कैथल के मुख्य डाक घर मे करीबन 14 मई से अनिशिचत कालीन धरने पर बैठे है कर्मचारी!
ग्रामीण डाक सेवा हुई पूर्णतः ठप्प!
लोगो को होइ रही भरी परेशानी!
कमलेश चंद्रा रिपोर्ट व सातवां वेतन सरकार द्वारा लागू करने की कर रहे है कर्मचारी मांग!
मांगो को लेकर राष्ट्रीय महा मंत्री सुगंधि कुमार से दिल्ली मे कल हुई थी बैठक! लेकिन बैठक का परिणाम रहा विफल!
इसी विषय में कल कैथल विधायक रणदीप सुरजेवाला को सोपाजायेगा ज्ञापन!
कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर २२ मई को होगी देशव्यापी हड़ताल!
भारतीय ग्रामीण डाक सेवा संघ सेवकों द्वारा अनिशिचत काल धरना प्रदर्शन लगातार कई दिनों से जारी है। भारत सरकार की गलत नीतियों के कारण ग्रामीण डाक सेवा संघ के सभी कर्मचारी कैथल के मुख्य डाक घर मे करीबन 14 मई से अनिशिचत कालीन धरने पर बैठे है ओर सरकार के खिलाफ जमकर नारी बाजी कर रहे है। बतादे की कर्मचारियों द्वारा यह धरना कमलेश चंद्रा रिपोर्ट व सातवां वेतन सरकार द्वारा लागू न करने चलते किया जा रहा है। लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि जब तक सरकार उन्ही यह मांग पूरी नही करती तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी।
कर्मचारियों ने सरकार पर उनके साथ भेदभाव करने के आरोप भी लगये। करमचारी नेता मेनपाल ने बताया कि कल उनके डाक विभाग की सभी मांगो को लेकर राष्ट्रीय महा मंत्री सुगंधि कुमार से दिल्ली मे बैठक हुई थी लेकिन बैठक का परिणाम विफल रहा।जिसको लेकर सभी कसर्मचारियों ने नाराजगी भी जताई। ओर कहा कि जब तक भारत सरकार द्वारा उनकी मांगे नही मानी गयी तब तक वे अपना धरना जारी रखेंगे। और कल अपनी मांगों का ज्ञापनकैथल के विधायक रणदीप सुरजेवाला को सौंपेंगे। वही कर्मचसरयों ने यह भी कहा कि आने वाली 22 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जाएगी।
कर्मचारियों की इस हड़ताल के चलते ग्रामीण डाक सेवा पूर्ण रूप से बंद है। कोई भी कार्य ग्रामीण डाक सेवा में नही हो रहा है। जिसके चलते लोगो को साफ परेशानी हो रही है।