कैथल
ग्रामीण डाक सेवक संघ के कर्मचारियों ने मांगी भीख।

कैथल के मुख्य बाजार में मांगी भीख।

सरकार के खिलाफ नारे।

जब तक कर्मचारियों की मांगे नही पूरी होती तब तक उनका धरना रहेगा जारी।

कर्मचारियों के प्रदर्शन के चलते ग्रामीण डाक सेवा पूर्ण रूप से हुई ठप्प। आम जनता को हो रही है परेशानी।

सक्रिप्ट।

ग्रामीण डाक सेवक संघ के कर्मचारियों ने आज सड़को पर भीख मांग कर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने कैथल के मुख्य बाजार में मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए लोगो से भीख मांगी। कर्मचारियों का कहना गई कि जब तक सरकार उनकी मांगों की पूरा नही करती तब तके जनकी यह राष्ट्रव्यापी हड़ताल ऐसे ही जारी रहेगी। कर्मचारि नेता के प्रधान ने कहा कि भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के राष्ट्र स्तर पर लगभग 3 लाख के करीब कर्मचारी 14 मई से धरने पर बैठे हर है। लेकिन सरकार बार बार कमेटी के सदस्यों को बुलाकर उभे गुमराह कर रही है। बतादे की पहले भी सरकार की ओर से डाक विभाग के कर्मचारियों को मांगो का हल निकालने ने लिए बुलाया गया था। लेकिन सरकार की ओर कर्मचारियों की मीटिंग म कोई विशेष हल नही निकला। जिसके चलते सभी कर्मचारी बहुत परेशान है और लगातार धरने पर डटे हुए हैं। कर्मचारियों की केवल यही मांग है कि सरकार एक तो कमलेश चंद्र रिपोर्ट लागू करे और दूसरा सातवाँ वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here