गूहला चीका
स्कुल की जमीन पर P W D के दुवारा किया जा रहा है कब्ज
और दुसरी साइड बनी दुकानों को बचाने के लिए गिराई जा रही है स्कुल दीवार
यह आरोप लगाए समाजसेवी जगजीत सिंह ने
युवा नेता नोदी चीका ने 2 दिन पहले भूमाफिया को चुनौती दी थी
की राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय चीका PWD द्वारा कब्जा नहीं करने देंगे
आज युवाओं ने दीवार तोड़कर चौक को चौड़ा करने के लिए जो इंट स्कूल में गिराई गई थी
युवाओं ने स्कूल से ईंटे उठाकर स्कूल में बने बाबा पीर के निर्माण के लिए मंदिर में गिरवा दी
जगदेव सीडा ने बताया कि यह जमीन स्कूल को मेरे दादा ने दान में दी थी
जगदेव ने बताया कि इस जमीन पर विधायक के इशारे पर PWD द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है
जिसको हम नहीं होने देंगे
स्कूल की चारदीवारी तोड़ने से स्कूल का ग्राउंड इतना छोटा हो जाएगा कि खेलने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा
जो कि हम कभी नहीं होने देंगे
इस बारे में जब हमने PWD के जेई जगदीश से बात की जगदीश ने बताया कि हमें सरकार से आदेश प्राप्त हुए हैं कि चौक को चौड़ा किया जाए ताकि पब्लिक को आने जाने में परेशानी ना हो
PWD की 7 फुट जमीन स्कूल के ग्राउंड के अंदर आती है जिसके बदले में हम स्कूल के एक कोने से चौक चौड़ा करने के लिए जमीन ले रहे हैं
स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया के हमारे पास सरकार का कोई नोटिस नहीं आया और ना ही PWD वालों ने हमसे कोई संपर्क किया और ना ही आज तक हमारे स्कूल की बाउंड्री की पैमाइश की गई

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here