गूहला चीका
बिजली के शॉर्ट सर्किट से जला एक गरीब का आशियाना
गूहला वार्ड नंबर 13 चंडीगढ़ मोहल्ला के रहने वाले सुरेंद्र कुमार पुत्र प्रेमचंद के घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर का पूरा सामान जलकर हुआ राख
शांति देवी ने बताया कि मैं घर पर अपने कार्य में व्यस्त थी बच्चे स्कूल गए हुए थे बिजली की तार शार्ट सर्किट होने की वजह से मेरे घर में रखा सामान बेड TV और छत जलकर राख हो गए हैं अब मेरे घर में कुछ भी नहीं बचा है
एसडीओ तरसेम सिहं गूहला ने बताया कि हमने मीटर घरों से बाहर लगे हुए हैं अगर कोई शार्ट सर्किट हुआ भी है तो वह पीड़िता के घर के अंदर से हुआ जिसमें बिजली विभाग की कोई लापरवाही नहीं है हमने पूरे गूहला में मीटर खंभों पर लगा रखे हैं