गूहला चीका
नहर में घटिया सामग्री का किया जा रहा है इस्तेमाल
सिचाई विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों व् ठेकेदार के साथ मिलकर कर सरकार को लगाया जा रहा है लाखों रुपए का चुना
यह आरोप लगाए गांव दुसेरपुर के नम्बरदार ज्ञान चन्द ने
नहर की सफाई व पैच लगाने के ठेके दिए गए है
नहर में घटिया सामग्री का किया जा रहा है इस्तेमाल
ठेकेदार द्वारा नहर की सफाई न करवा कर नहर में पड़ी घास फूस को लगा दी जाती है आग
आग से नहर के साथ लगते जंगल को है आग लगने का खतरा
जेई नवीन ने कहा ठेकेदार को नहीं की जाएगी पेमेंट जब तक नियमानुसार कार्य पूरा नहीं करता
ज्ञानचंद नंबरदार ने बताया के दो-तीन दिन पहले मैंने नहरी विभाग में इसकी शिकायत करने के लिए गया जिस पर एसडीओ को मैंने इस मामले की पूरी जानकारी दी कि नहर की कोई सफाई नहीं की जा रही है घटिया सामग्री से नहर को पेच लगाए जा रहे हैं जिस पर एसडीओ ने बताया कि हम मौका देखने दो दिन बाद आएंगे लेकिन आज तक कोई भी महकमे का अधिकारी मौके पर नहीं आया सब अधिकारी व कर्मचारियों की मिलीभगत से सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है।
नहर की सफाई कर रहे मजदूरों से हमने जानकारी लेना चाहिए तो मजदूरों ने बताया के ठेकेदार द्वारा हमें सफाई के लिए काफी ज्यादा एरिया दिया जाता है जिसके चलते हम सही ढंग से सफाई नही कर पाते
इस बारे में हमने जब खेत मे कार्य कर रहे किसान से भी जानने की कोशिश की के नहर का कार्य कैसा किया जा रहा है
किसान ने बताया के नहर की कोई सफाई नहीं की जा रही और सफाई करने की बजाए नहर के अंदर व बाहर पड़े फूंस को आग लगा दी जाती है जिससे साथ लगते जंगल मैं आग लगने का खतरा है ।
नवीन जैई ने बताया कि हमने नहर का समय-समय पर विजिट किया है और हमें भी लगा कि नहर में कमियां पाई गई हैं हम ने ठेकेदार को सूचित कर दिया है अपने कार्य को ठीक करो नहीं तो आपकी पेमेंट नहीं की जाएगी और हम खुद भी जा कर देखेंगे जेई ने बताया कि सफाई कर्मचारियों द्वारा नहर में पड़े घास फूस हो इसलिए आग लगाई जाती है कि वह नहर में पानी में बाधा ना बने आग के बारे में जब हमने पूछा कि अगर यह आग जंगल में जा लगती है तो कितने भयानक परिणाम होंगे जेई ने कहा यह गलत है हम मौका जाकर देखेंगे अगर कोई खामियां पाई गई आग ऐसी लगाई गई तो ठेकेदार के ख़िलाफ़ कारबाई की जायेगी