गूहला चीका
डी ए वी कॉलेज चीका की छात्रा अन्नू राना ने प्रधान पद पर मारी बाजी
डी ए वी कॉलेज चीका में छात्रों का अप्रत्यक्ष चुनाव करवाने के लिए प्रशासन द्वारा पूरे बंदोबस्त किए गए छात्र-छात्राओं ने इस दौरान कॉलेज में चल रही वोटिंग में हिस्सा लिया इसी दौरान एसपी कैथल आस्था मोदी ने भी कॉलेज में व्यवस्था का लिया जायजा
अनु राना बनी डीएवी कॉलेज की नई प्रधान ।
सर्व सहमती से हुआ प्रधान व उप प्रधान का चयन इसी तरह दुसरे प्रत्याशियों को भी सर्व सहमती से चुना गया ।
अनुराधा राना ने कहा के आज जो इलेक्शन हुआ है वो शांति पूर्वक ढंग से हुआ है और जो मझे प्रधान पद पर चयन किया गया है में अपने कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए हमेशा तत्पर रहते हुए काम करूंगी ।
कॉलेज के प्रिंसिपल से बात हुई उन्होंने कहा के हमारे कॉलेज में जो चुनाव कृवाया गया है उसमे आज सभी बच्चो ने प्रधान व उप प्रधान को सुलह सहमति से चुना है और प्रशासन की तरफ से भी पूरे इंतजाम करके रखे थे ताकि कोई घटना न घटे ।
एस पी आस्था मोदी भी डी ए वी कॉलेज चीका में जायजा लेने पहुंची और पुलिस प्रशासन को पुरी निगरानी रखने के दिए नर्देश

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here