गूहला चीका
किसानों का पिला सोना बिक रहा है मिटी कै रेट अदिकारियो देते हैं किसानों को सिर्फ जाँच का आस्बासन नहीं करते कोई कार्यबाही
कृषि विभाग की अतिरिक्त प्रधान सचिव नवराज संधु ने किया अनाज मंडी चीका का निरीक्षण
निरीक्षण में पाई गई कमियां किसान ने कहा मेरी धान बिक रही है 16:50 सौ रुपए
निर्धारित मूल्य पर खरीदें किसान की फसल कम रेट पर बिक रही धान पर नवराज संधू ने कहा
कम रेट पर बिक रही धान की अगर कोई शिकायत हमारे पास आती है तो अफसरों पर करेंगे कार्रवाई नवराज संधू
किसानों के लिए मंडियों में उपलब्ध हो मूलभूत सुविधाएं ए.सी.एस. नवराज संधु
तथा उपायुक्त धर्मवीर सिंह ने किया चीका अनाज मंडी का दौरा, अधिकारियों को दिए निर्देश
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती नवराज संधु तथा उपायुक्त धर्मवीर सिंह चीका अनाज मंडी का दौरा करके सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य 1770 रूपए प्रति कबंटल के हिसाब से किसान की धान खरीदी जाए,
धान में नमी की मात्रा 17 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने मंडी में फसल की अधिक आवक होने के कारण जगह की कमी होने के कारण किसानों द्वारा अतिरिक्त जगह की मांग पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी के आसपास अतिरिक्त जगह उपलब्ध करवाई जाए, जहां पर किसान अपनी फसल को रख कर सुखा सके। उन्होंने ये भी कहा कि अगर जगह कच्ची मिलती है तो उस पर तिरपाल बिछाने की समुचित व्यवस्था करें ताकि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
ए.सी.एस. ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनाज मंडियों में किसानों के लिए बिजली, पानी, शौचालय जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए। धान की खरीद में कौताही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने मंडी आए धान की ढेरियों पर जाकर नमी मापक यंत्र से नमी की जांच की और धान की बोरियों के वजन को कांटों पर तुलवाकर देखा। उन्होंने कहा कि मापतोल में किसी भी प्रकार की कौताही नहीं होनी चाहिए। किसान को उसकी धान की फसल के सही वजन के अनुसार मूल्य मिलना चाहिए। इस मौके पर आढ़तियों व किसानों की समस्याओं को भी सुना और उन्हें संबंधित अधिकारियों को जल्द दूर करने के निर्देश दिए।
उन्होंने हैफेड़, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक तथा वेयर हाउस के अधिकारियों को कहा कि किसानों को उनकी धान की फसल का भुगतान ठीक समय पर करें।
धान की फसल के उठान कार्य को भी तीव्रता से करें ताकि मंडी में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। उन्होंने किसानों से भी आह्वान किया कि अपनी सफल को सुखाकर मंडी में लेकर आए ताकि उन्हें फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here