गूहला चीका
इनेलो को भारी झटका इनेलो छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए इनेलो के दो पूर्व युवा प्रधान
हल्का गुहला में चिका नगर पालिका के सबसे पहले रह चुके प्रधान शेर सिंह के बेटे नरेंद्र सिंह व उनके साथी दलबीर ने जो कि इनेलो में पिछले समय में युवा हलका प्रधान भी रह चुके हैं आज अपने दल बल के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए जिससे गुहला हलका में इनेलो की साख को भारी धक्का पहुंचा है

आज कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला की अध्यक्षता में स्थानीय अग्रवाल धर्मशालाचीका में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित करते हुए नरेंद्र सीडा एवं दलबीर सिह नयन इनेलो का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए
सुरजेवाला ने भरी सभा में जब यह कहा कि गुहला को सबसे पिछड़ा इलाका माना जाता है लेकिन इस बार के चुनाव में गुहला हरियाणा का पहला वह क्षेत्र होगा
जिससे हरियाणा की शुरुआत के नाम से जाना जाएगा
दलबीर सिंह नैन ने कहा के लोकदल पार्टी में हमने बड़े दिल और जान लगाकर काम किया लेकिन जो मान और सम्मान मिलना चाहिए था वो नही मिला इसी लिए हम और हमारे साथ लगभग इनेलो के 400कार्यकर्ताओं ने इनेलो छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here