गूहला चीका

 आदर्श गांव भागल में  हरी चुनरी चौपाल का  आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने नैना चौटाला के पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया
 हमने हरी चुनरी चौपाल का  प्रोग्राम   जुगलान गांव से शुरू किया था और आज हम गांव भागल में पहुंच गए हैं

हरी चुनरी चौपाल का यह 19 मा प्रोग्राम है नैना चौटाला ने कहा हरी चुनरी चौपाल एक महिलाओं का प्रोग्राम है नैना चौटाला ने कहा मैं भी आपकी तरह एक घरेलू औरत हूं मेरे साथ भी कुछ ऐसी परिस्थितियां हुई के अजय चौटाला जी को जेल जाना पड़ गया और मुझे जेल जाने के बाद इलेक्शन लड़ना पड़ा और मैं इलेक्शन जीत कर विधानसभा पहुंची नैना चौटाला ने महिलाओं से अपील की के अपने-अपने घर जाकर जननायक जनता पार्टी के लिए ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़ने का काम करें ताके आने वाले चुनाव में हमारी पार्टी को जीत हासिल हो सके

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here