गूहला चीका
अनिल विज के आदेश पर निगरानी समिति अध्यक्ष की बड़ी कार्रवाई ।
निर्माणधीन नालो की पी डब्लू डी एक्सईएन को लेकर जांच करने मोके पर पहुंचे।
मौके पर पाई गई भारी खामियां ।
खामियां पाए जाने पीडव्ल्यूडी सोमवार मंगलवार ने मीडिया को दी नसीहत।
कष्ट निवारण समिति की बैठक में अनिल विज ने दिए थे जांच के आदेश।
कैथल कष्ट निवारण समिति के अध्यक्ष अनिल विज के आदेश पर गुह्लल निगरानी समिति के अध्यक्ष रवि तारावली पीडव्ल्यूडी एक्शन और तमाम अधिकारियों सहित खरोदी रोड पर निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान शुरुआती जांच में ही भारी खामियां पाई गई। शुरुआती जांच में पीडव्ल्यूडी एक्शन और अधिकारी निगरानी समिति के अध्यक्ष को उलझाने में लगे रहे परंतु निगरानी समिति के अध्यक्ष ने उनकी सभी बातों को अनदेखा कर दिया और पूरे नाले की जांच गहराई से कि जिसमें भारी खामियां पाई गई परंतु मौके पर पहुंचे अधिकारी खामियों को मानने के लिए तैयार नहीं थे इस पर जब निगरानी समिति के अध्यक्ष ने सख्त रुख अपनाया तो पीडव्ल्यूडी एक्सईएन ने खामियों की बात को स्वीकार किया इसी दौरान जब मीडिया एक्सईएन राजकुमार से बात करना चाहा तो एक्शन महोदय उल्टा मीडिया को ही नसीहत देने लगे और कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। वही जांच कर रहे निगरानी समिति के अध्यक्ष रवि तारा वाली ने बताया कि कैथल कष्ट निवारण समिति के अध्यक्ष अनिल विज के आदेश पर उनके द्वारा यह कार्रवाई की गई है और इस काम में भारी खामियां पाई गई हैं इस बारे में जल्द ही माननीय अनिल विज को अवगत कराएंगे और संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करवाएंगे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here