गुहला चीका,
गुहला हल्का में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए राष्ट्रीय जन शक्ति मंच की एक बैठक हुई,
बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर सुरेन्द्र बंसल ने की।
वहीं बैठक में सभी पार्टियों के युवा नेताओं ने भी भाग लिया
और बैठक में आये लोगों को नशे को रोकने के लिए अपने अपने विचार रखें।
बढ़ते नशे को लेकर डॉ सुरेंद्र बंसल ने कहा कि गुहला में बढ़ रहे नशा यहां के नेता व प्रसाशन की नाकामियों की बजह से है
अगर पुलिस प्रसाशन चाहें तो नशा मुक्त गुहला बन सकता है
क्यों कि पुलिस नशे के कारोबार करने वालों को पकड़ लेती है साथ कि साथ छोड़ भी देते है।