मतदाता की भागीदारी मजबूत लोकतंत्र का आधार हैः राजा सिंह झींजर
आगामी 13 मई 14 अक्टूबर को मतदान केंद्रों पर बनेगी नई वोटें
गुहला चीका
राष्ट्र का सबसे बड़ा महत्वपूर्ण उत्सव मतदान है जिस में भाग लेने के लिए हमारे पास मतदाता का अधिकार होना चाहिए और यह अधिकार 18 वर्ष की आयु उपरांत भारत के नागरिक को ही प्राप्त होता है। भारत के हर नागरिक को सार्वभौमिक व्यस्क मताधिकार प्राप्त है जिसके द्वारा वह चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकता है। शत प्रतिशत मतदाता नामांकन को बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा क्षेत्रीय चुनाव कमेटियों का गठन किया गया है जो व्यस्क लोगों को वोट बनाने के लिए प्रेरित करता है विशेषकर समाज के दिव्यांग जनों को ताकि कोई भी व्यस्क व्यक्ति अपने मत के अधिकार से वंचित ना रह जाए। आज उपमंडल के गांव खरौदी एक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 15 गुहला चुनाव कमेटी के सदस्य प्राध्यापक राजा सिंह झींजर ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता की चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी मजबूत लोकतंत्र का आधार है और हमें अपने सजग मतदाता के दायित्व से पीछे नहीं हटना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की वोट पंचायत की मतदाता सूची में बनी होती हैं और लोकसभा या विधानसभा मतदाता सूची में न होने के कारण वह अपने वोट के अधिकार से वंचित रह सकता है। झींजर ने कहा कि आने वाली 13 और 14 अक्टूबर को सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा नए वोट बनाने, वोटों का शुद्धीकरण आदि से संबंधित कार्य पूरे जोर-शोर से किया जाएगा अतः सभी मतदाताओं को नई मतदाता सूची में आपने या अपने परिवार के सदस्यों की वोट जांच लेनी चाहिए कि कहीं कोई कमी तो नहीं है। झींजर ने कहा कि उपमंडल चुनाव पंजीयन अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी नागरिक गुहला संजय कुमार के नेतृत्व में गांव धर गांव मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसने जनसभाएं रैलियां डोर टू डोर संपर्क कार्यक्रम शामिल हैं। कार्यक्रम में विशेष कर दिव्यांग जनों के लिए चुनाव प्रक्रिया को सुगम एवं समावेशी बनाने के अनेक संसाधन जुटाए जा रहे हैं। मतदाता जागरूकता सांप सीढ़ी खेल खेल के माध्यम से दिव्यांग जनों में मतदान के प्रति उत्साह पैदा किया गया ताकि वे स्वयं को किसी से कमजोर ना समझे। आज के कार्यक्रम में एक रैली का आयोजन भी किया गया जिसमें गुरु गोविंद सिंह पॉलिटेक्निक कॉलेज के रेडक्रॉस यूथ स्वयंसेवकों और समाजसेवी संस्था के चेयरमैन नीलम सिंगला ने विशेष सहयोग दिया। रैली ने स्लोगन, नारों और गीतों के माध्यम से जन-जन को जागरुक किया। इस अवसर पर सरपंच सेवा सिंह पूर्व सरपंच देशा सिंह बली सिंह पंच नरेश कुमार पंच साबर अली पंच निक्का खान राहुल बीएलओ अध्यापक महिपाल रमेश कुमार तनुज केशव राहुल यादव भगत सिंह अकाश दिसावर अनमोल सिंह तरुण गुप्ता सुनील उदय पवन पासी ईश्वर सिंह खजान सिंह मेवा सिंह बन्नी देवी सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।