गुहला चीका
स्कूल कॉलेज के छात्रों ने कैथल पटियाला स्टेट हाईवे पर लगाया जाम।
हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर किया प्रदर्शन। हरियाणा रोडवेज की सर्विस न मिलने से परेशान छात्रों ने प्राइवेट बस चालकों के खिलाफ भी किया प्रदर्शन। मौके पर पहुंची पुलिस।
हरियाणा रोडवेज मैं 720 निजी बसों को शामिल करने को लेकर जहां रोडवेज कर्मचारी पिछले 10 दिनों से हड़ताल पर हैं वहीं इसका खामियाजा स्कूल के छात्र-छात्राओं और आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। जिसको लेकर गुला चीका में

आज सुबह हरियाणा परिवहन रोडवेज की सर्विस ना मिलने के कारण स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कैथल पटियाला स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्कूल के छात्र छात्राओं का कहना था कि पिछले 10 दिनों से रोडवेज का चक्का जाम है जिस कारण छात्राओं को अपने स्कूल कालजी तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था भी छात्राओं के काम नहीं आ रही जिस कारण छात्रों को प्राइवेट बस में जाना पड़ता है वहीं प्राइवेट चालक स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं को बस में ले जाने से साफ इंकार कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि रोडवेज की हड़ताल के कारण वह स्कूल में देरी से पहुंचते हैं जिस कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जाम की सूचना मिलते ही चीका थाना प्रभारी अजीत राय मौके पर पहुंचे और प्राइवेट चालकों से और पंजाब रोडवेज चालकों से आग्रह करके छात्राओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कहा जिस पर पंजाब रोडवेज के कंडक्टर का कहना था कि पंजाब रोडवेज में किसी भी हरियाणा के कर्मचारी या छात्र को नहीं ले जाया जा सकता परंतु हरियाणा पुलिस उनके साथ ज्यादती कर रही है और धक्के शाही से छात्रों को फ्री छोड़ने के लिए मजबूर कर रही है। वहीं जब इस बारे चिका थाना प्रभारी अजीत राय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि छात्रों की समस्या जायज है और उनकी समस्या को हल करने के लिए पंजाब रोडवेज और प्राइवेट चालकों से आग्रह किया गया है कि वे छात्रों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में मदद करें। हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों के समर्थन में हरियाणा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले बाई विभागों के कर्मचारी जहां हरियाणा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं हरियाणा की जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एक और तो सरकार अपने फैसले पर अडिग है तो रोडवेज कर्मचारी और उनके समर्थन में आए अन्य कर्मचारी भी अपनी मांगों को लेकर अडिग है तो ऐसे में नुकसान आम आदमी का हो रहा है जो अपनी जिन रात की मेहनत करके सरकार को टैक्स अदा करता है। सरकार और कर्मचारी आम जनता के इस टैक्स को किस प्रकार दुरुपयोग करते हैं यह पिछले आप 10 दिनों से देख रहे हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here