गुहला चीका
उपमंडल गांव सोगलपुर में फूड पार्क का नींव पत्थर रखने पहुंचे राष्ट्रीय स्वयं संघ के प्रवक्ता इंद्रेश ने विधायक कार्यालय पर की प्रेस वार्ता मैं
इंद्रेश का बड़ा बयान जल्द बनेगा राम मन्दिर
राम मंदिर पर न्यायालय के फैसले में देरी हुई तो सरकार अध्यादेश लाकर बनाए राम मंदिर इंद्रेश ।
न्यायालय राम मंदिर पर जल्दी सुनाए अपना फैसला।
न्यायालय के फैसले में देरी के कारण देश में हो रही है आपसी बटबारे, भेदभाव और लड़वाने की राजनीति।
शहीदों का सबसे अधिक मान सम्मान एनडीए सरकार में हुआ।
राम मंदिर को लेकर राष्ट्रीय स्वयं संघ के प्रवक्ता इंद्रेश ने आज विधायक कुलवंत बाजीगर के निवास स्थान पर बड़ा बयान दिया
और कहा कि न्यायालय के फैसले में देरी के चलते देश में आपसी बंटवारे भेदभाव और लडवाने की राजनीति हो रही है
जिसमें कांग्रेस अपना अहम रोल निभा रही है कांग्रेस द्वारा न्यायालय में राम मंदिर का मुद्दा की सुनवाई 2019 के चुनाव के बाद करने के लिए आग्रह किया था
परंतु न्यायालय द्वारा उनकी अपील को खारिज कर दिया गया वहीं इंद्रेश ने मोदी सरकार को आगाह करते हुए कहा कि अगर न्यायालय अपने फैसले में देरी करता है
तो सरकार को अध्यादेश लाकर राम मंदिर बनाना चाहिए
और देश में हो रही राजनीति पर विराम लगाना चाहिए। वहीं इंद्रेश ने कहा कि माननीय न्यायालय को राम मंदिर के केस में जल्द से जल्द सुनवाई करनी चाहिए
इंद्रेश ने कहा कि उन्हें न्यायालय पर भरोसा है कि आने वाली 29 अक्टूबर को न्यायालय द्वारा राम मंदिर पर मोहर लगा दी जाएगी
और आगामी एक से डेढ़ माह में राम मंदिर पर अपना फैसला राम मंदिर के हक में सुना दिया जाएगा।
वहीं शहीदों के बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न में इंद्रेश ने कहा कि सबसे अधिक मान-सम्मान शहीदों का एनडीए की सरकार में हुआ है और एनडीए की सरकार में ही यह प्रस्ताव पास हुआ है
कि सरकार सेना के प्रत्येक फैसले में सेना के साथ है और भारतीय सेना को अपने फैसले खुद लेने का अधिकार दिया गया है और सेना के प्रत्येक फैसले में सरकार सेना के साथ खड़ी है।