गुहला चीका
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा का एक्शन के खिलाफ छठे दिन भी धरना प्रदर्शन रहा जारी
धरना प्रदर्शन कर जमकर कोसा एक्शन व एसडीओ बिजली बोर्ड पर मनमानी करने के लगाए गंभीर आरोप
एक्शन ने कहा टेक्निकल कर्मचारियों को निकालना संभव नहीं है जरूरत के मुताबिक रखे गए हैं टेक्निकल कर्मचारी
उन्होंने कहा के हमारी मांग है के टेक्निकल कर्मचारियों को फील्ड में काम के लिए भेजा जाए लेकिन बिजली विभाग के एक्सन दुवारा अपनी मनमानी कर कर्मचारियों से विभागीय काम दफ़्तर मे करवाया जाता है जिससे सभी कर्मचारियों में रोष है और पहले भी कंई बार धरने प्रदर्शन कर चुके है लेकिन अधिकारियों ने अस्वाशन तो कंई बार दिया लेकिन हमारी समस्य ज्यों की त्यों बनी हुई है कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर हमारी मांगों को जल्द ही नहीं माना गया तो हम इस आंदोलन को और तेज करेंगे
एक्शन ने कहा टेक्निकल डिवीज़न को बने 10 साल से ज्यादा हो चुके हैं इनकी डिमांड है टेक्निकल कर्मचारियों को बाहर करो इनको बाहर करना उचित नहीं है इनको अगर बाहर करते हैं तो पब्लिक को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा बिजली बिल से लेकर बिल बनाना बिल भरवाना टेक्निकल कर्मचारी देख रहे हैं इनको अगर हम बाहर निकालते हैं तो पब्लिक परेशान हो जाएगी जरूरत के मुताबिक रखे हुए हैं कुछ टेक्निकल कर्मचारियों को को हमने निकाल दिया है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here