गुहला चीका
सरकार द्वारा बनाई गई नंदीशाला का निरीक्षण करने पहुचे वंदे मातरम दल के जिला प्रधान भीम कौशिक
भीम कौशिक ने बताया नंदीयों व गायों की इतनी दुर्दशा हो चुकी है कि देखकर आंसू आते हैं और भूख और प्यास से मर रही हैं सरकार ने नंदीशाला तो बना दी लेकिन इसकी देखरेख के लिए कोई अधिकारी व कर्मचारी नहीं है
और राजनेता लोग यहाँ पर सुर्खियों में रहने के लिए सिर्फ फोटो ही खिंचवाने आते है बाद में यहाँ कोई इन बेजुबानों की सुध नही लेता

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here