गुहला चीका
विवादों में रही गुहला चीका की नंदीशाला के प्रधान रतीराम ने अपने पद से दिया इस्तीफा

भाजपा सरकार के दावों की पोल खोलती नजर आ रही है गुहला चीका की नंदीशाला

भाजपा सरकार दुवारा बनाई गई नंदीशाला एक बार फिर विवादों के घेरे में

भूख प्यास व बीमारी से मर रही है नंदी व् गाय

राजपाल राणा ने बताया के सरकार दुवारा बनाई गई नंदीशाला तो खोल दी लेकिन सरकार का कोई भी नुमाइंदा यहाँ आकर भूख-प्यास और बीमारी से मर रही गायों की तरफ नही दे रहा ध्यान स्थानीय विधायक कुलवंत बाजीगर से लेकर प्रशासन का कोई भी अधिकारी नहीं देखने आता भूख और प्यास से मर रही नदियों की हालत सिर्फ डॉक्टर ही आते हैं इनकी देखरेख के लिए नंदीशाला में कर्मचारी व हरा चारा न होने से ज्यादातर मर रही है गाय नंदीशाला के बीच से गुजर रही 11000 वोल्टेज की लाइन को निकालने के लिए हमने विधायक व प्रशासन से कई बार गुहार लगाई के बरसात में करंट से गायों को मरने का खतरा है इसके बावजूद भी प्रशासन नहीं दे रहा इसकी और कोई ध्यान

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here