गुहला चीका-विधायक के घर को जाने वाली फोर लेन सरकार के विकास कार्यों की पोल खोलती हुई।
लगभग 1 साल से बन रही फोरलेन बनी दुर्घटनाओं का कारण।
दुर्घटना में कई राहगीरों की हो चुकी है मृत्यु।
दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है दुर्घटनाएं।
नहीं देते इस की तरफ अधिकारी कोई ध्यान।
फॉर लाईन के बीच में खड़े बिजली के पोल देते हैं हादसों को न्यौता।
डिवाइडर के बीच से जगह जगह छोड़े गए गैर-कानूनी ढंग से रास्ते।
यह सब हो रहा है पीडब्ल्यू डी के अधिकारियों व ठेकेदार की मिलीभगत से
लगभग एक साल बाद शुरू हुआ फोरलेन का कार्य
लेकिन ठेकेदार बिना सफाई किए बना रहा है सड़क मिट्टी के उपर ही बनाई जा रही है सड़क ।
पी डब्लू डी विभाग की बड़ी लाहापरवाई आई सामने।
फोरलेन के बीचों बीच में पानी के पाईप कंई जगह से हो रही है लीकेज नहीं दिया जा रहा इसकी और भी कोई ध्यान ।
बिजली पोल निकालने से लेकर पानी पाईप लाईन बदलने की जीमेवारी पी डब्लू डी विभाग की है
लेकिन विभागीय कर्मचारी व अधिकारी सौ रहे है कुंभ करनी नींद।
पब्लिक हेल्थ के जेई ने बताया पानी लीकेज की जिम्मेदारी हमारी नहीं है यह सब पी डब्लू डी की जिम्मेवारी है हमने पूरी पर पाइपलाइन का ठेका लिखित रूप में पी डब्लू बी को दे रखा है
इस बारे में हमने जब बिजली बोर्ड के एक्शन से बात की एक्शन ने बताया कि हमने पोल निकालने का ठेका पीडब्ल्यूडी को दे रखा है ऑल निकालने की पूरी जिम्मेवारी पी डब्लू डी के अधिकारियों की है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here