गुहला चीका
वंदे मातरम दल चीका की टीम नंदीशाला में पहुंची और वहां फर्श व खुरलियों की सफाई कर गौ माता को हरा चारा डाला गया और वंदे मातरम दल के जिला प्रधान भीम कौशिक ने कहा कि यहां सरकार व प्रशासन की तरफ से कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई गई
कौशिक ने कहा के जब सरकार ने नंदीशाला की देखरेख नहीं करनी थी तो यह गुहला चीका में नंदीशाला के नाम से बूचड़खाना क्यों खोल दिया उन्होंने कहा की या तो इस नंदीशाला के नाम से खोले बूचड़खाने को बंद कर दें या फिर इसकी तरफ विशेष ध्यान दिया जाए कौशिक ने कहा कि जब तक हमारे सान्स चलेंगे हम गौमाता को भूख और प्यास से नहीं मरने देंगे हमने एक प्रण लिया है कि अगर हमें समाज के अंदर गौ माता के लिए झोली डालकर मांगना पड़ा तो हम उसके लिए भी तैयार हैं

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here