गुहला चीका
लगभग 12 -13 दिनों से दिनों से लापता चल रहे सरपंच प्रतिनिधि सुरेश प्रजापति को पुलिस ने जयपुर राजस्थान से किया गिरफ्तार
पता चला के पैसों की देनदारी के चलते हुआ था फरार
सुरेश प्रजापति के घर वालों ने जीवन सिंह पर अपहरण कि FIR करवाई थी दर्ज बौखलाए सुरेश के घर वालों ने पत्रकारों से की बदसलूकी
SHO चीका सुरेश प्रजापति को गले लगाकर मिलते हुए इससे साफ पता लगता है के राजनीतिक प्रेशर के चलते इस घटना को दिया गया अंजाम
DSP सुलतान सिंह ने बताया के सुरेश प्रजापति का मानसिक संतुलन खराब होने की वजह से पुलिस ने 2 दिनों के लिए उनके परिजनों को सौंप दिया है जब वह ठीक हो जएगा तो उसको थाने में बुला कर पूछताछ करेगें
जीवन सिंह ने बताया के सुरेश प्रजापति के परिजनों ने मेरे खिलाफ एक FIR दर्ज करवाई थाना चीका में उसमें कहा गया के जीवन सिंह ने ही सुरेश कुमार का अपहरण किया है जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने मुझे कई दिनों तक थाने में रखा वह मुझे टॉर्चर भी किया लेकिन मेरे परिजनों ने वह मेरे साथियों ने मिलकर मैं पुलिस की मदद से आज सुरेश कुमार प्रजापति को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है
वेदराज ने बताया के DSP साहब ने हमें बताया कि सुरेश कुमार प्रजापति का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है जिसके चलते हमने 2 दिनों के लिए उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है वेद पाल ने बताया कि अगर उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था तो पुलिस को उसको हॉस्पिटल में दाखिल करवाना चाहिए था ना के उसके परिजनों को सौंपा जाना था इससे साफ पता लगता है कि राजनीतिक दबाव के चलते ऐसा कार्य किया गया है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here