गुहला चीका
भारतीय मानवाधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षय कुमार मुनि आज गुहला चीका की नंदीशाला का निरीक्षण करने पहुंचे
जिनके साथ नरेश कुमार हरियाणा एंटी करप्शन के प्रधान भी रहे मौजूद
अक्षय कुमार मुनि ने कहा कि आज हम गुहला चीका की नंदीशाला का दौरा करने पहुंचे हैं हमने यहां देखा कि गाय बैल नंदी भूख और प्यास से मर रहे हैं इनको देखने वाला कोई नहीं है कीड़े पड़े हुए हैं मरी हुई गाय व नंदी को उठाने वाला कोई नहीं है मैंने देखा के नंदी और गायों को कैदियों की तरह बंद कर दिया गया है मुझे देख कर बहुत दुख हुआ यहां पर इनको देखने वाला कोई नहीं है सिर्फ यहां पर राजनीतिक रोटियां सेकी जा रही हैं जो कि मैं कभी बर्दाश्त नहीं करूंगा इस सब्जेक्ट को देखते हुए हरियाणा सरकार ने गौ सेवा आयोग बनाया था भानीराम मंगला जी को अध्यक्ष बनाकर के सुख सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई उसके विषय में मैंने यहां के कार्यकर्ताओं से बात की तो उन्होंने कहा के हमने भानी राम सिंगला की शकल तक नहीं देखी हमने इसी को देखते हुए भानी राम सिंगला से बात करने के बावजूद उन्होंने कहा के आपने क्या सेवा की आप क्या कर रहे हो गौशाला के लिए जो मेरे से बनेगा मैं वही करूंगा जब मैंने उससे कहा कि आपको सिक्योरिटी दी गई बंगले दिए गए गाड़ी दी गई आपने गौशाला के लिए क्या किया उन्होंने उल्टा मेरे से ही सवाल किया कि आप क्या कर रहे हो फिर मैंने कहा अगर आप कुछ नहीं कर सकते तो आप इस्तीफा दे दें