गुहला चीका

भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने अनाज मंडी का किया निरीक्षण

काफी मात्रा में पाई गई कमियां किसानों के साथ आढ़तियों व राइस मिल लो व मार्केट कमेटी प्रशासन द्वारा मिलीभगत कर कर रहे हैं किसानों के धोखाधड़ी 22 से 23 मोक्चर बताकर कम रेट में खरीद रहे हैं धान

जबकि मौके पर मंडी सुपरवाइजर के सामने किसान की धान का मोक्चर चक किया गया मोक्चर 13 दूसरी का 16 -6 पाया गया जब की सरकार ने मोक्चर की सीमा 17रखी गई हैं मोक्चर सही होने के बाद भी किसानों को नही मिल रहा पूरा रेट

किसानों को पूरा रेट ना मिलता देख भारतीय किसान यूनियन के भूरा राम राम पपनाबा व अन्य किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने जमकर कोसा बीजेपी सरकार को व मार्केट कमेटी के अधिकारियों को

मार्केट कमेटी के सेक्टरी ने बताया कि किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने आज मंडी का निरीक्षण किया जिसमें 22 से 23 मोक्चर की धान की डेरिया पाई गई जो के सरकार के मापदंड से कम है और किसी भी किसान की रेट कम की शिकायत हमारे पास आती है तो हम उस पर कार्रवाई करेंगे
जबकि किसानों द्वारा मंडी सुपरवाइजर के सामने कम रेट देने के आरोप लगाए गए हैं इसके बाद भी सेक्टरी साहब शिकायत आने की बात कर रहे हैं इससे साफ जाहिर होता है कि मार्केट कमेटी के सेकटरी व अन्य अधिकारी यो की मिलीभगत से यह सब कार्य हो रहा है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here