बीमारों और गरीबों के सहायता ही जीवन का सबसे बड़ा पुण्यः राजा सिंह झींजर
बागड़ी लोहार बस्ती चीका में अध्यापक दिवस के उपलक्ष्य में लगाया चाय और बिस्कुट पैकेट का लंगर
गुहला चीका
अध्यापक समाज का आईना है जो अपने शिक्षण और प्रशिक्षण के बल पर समाज को विकास की राह प्रदान करता है और जिससे एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण होता है। आज तक कोई भी व्यक्ति बिना अध्यापक या गुरु गए महान नहीं बना है और हर व्यक्ति की महानता में गुरु का आशीर्वाद छुपा होता है। यह विचार हरियाणा बाल कल्याण परिषद के सदस्य राजा सिंह झींजर ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष में कल माजरा रोड स्थित बागड़ी लोहार बस्ती में लगाए गए चाय और बिस्कुट के लंगर दौरान कहे। उन्होंने कहा कि जीवन का लक्ष्य ही परोपकार की भावना है और गरीब और बीमारों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य है। झींजर ने कहा कि इंसान का इंसान के प्रति सहयोग और सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा कि गुरु का समरूप सबसे महान है उसकी मेहनत और लगन का हर किसी को भरपूर लाभ उठाना चाहिए क्योंकि गुरु ही जीवन में कामयाबी के रास्ते कायम कर सकता है। बस्ती निवासी डब्बा राम और वकील ने कहा कि बाल कल्याण परिषद के सदस्य राजा सिंह झींजर हमेशा गरीबों के लिए प्रयासरत रहते हैं और उन्होंने जो शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में गरीबों के लिए चाय और बिस्कुट पैकेट का लंगर लगाया है वह प्रशंसा के काबिल है। इस कार्य में झींजर का अध्यापक इंद्रजीत शर्मा अनिल कुमार और संजय धीमान ने पूरा सहयोग दिया। इस अवसर पर नसीब काशी बलकार दलवारा गुड्डू नारो रोशन नसीब सिंह किताबों फुल्ली बदनामो संतोष संतरो महेंद्रो निरमा सुरजा गुड्डी रामकिशन सहित बस्ती के सभी निवासी उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here