गुहला चीका
फूड एंड सप्लाई के इंस्पेक्टर राजेश सैनी द्वारा लाइसेंस के नवीकरण को लेकर ली जाती हे रिसब्त
जो डिपू धारक ₹1000 एक लाइसेंस की रिश्वत के तौर पर नहीं देता उसका लाइसेंस रिन्यू नहीं किया जाता
और ₹20 प्रति क्विंटल गेहूं की ली जाती रिसब्त है जो डिपो होल्डर नहीं देता गेहूं की रिश्वत उसको इंस्पेक्टर के दोबारा डिपो रद्द करने की दी जाती है धमकी
डिपू होल्डरों से रिश्वत लेने के सभी आरोप लगाए वार्ड नंबर 12 के डिपो होल्डर बजिंद्र शर्मा ने
विजेंदर ने बताया कि ऑनलाइन मशीनों में फर्जी तरीके से गेहूं डाल दी जाती है और उसको बाद में बेच दिया जाता है
विजेंद्र शर्मा ने लिखित शिकायत दी CM विंडो
व् DFSC कार्यालय कैथल
करण सिंह कंबोज फूड एंड सप्लाई मंत्री हरियाणा सरकार
बिजेंदर शर्मा ने बताया कि मैंने मार्च में अपने लाइसेंस के नवीकरण के लिए फूड सप्लाई इंस्पेक्टर राजेश कुमार को मार्च में भारतीय स्टेट बैंक में फीस भरकर रसीद दे दी थी
जो कि उन्होंने हल्का के सभी डिपो धारकों के लाइसेंस इकट्ठे कर कर कैथल भेज दिए गए
जिन डीपू धारको ने रिश्वत नहीं दी उनके लाइसेंस रिन्यू नहीं किए गए
इस बारे में हमने इंस्पेक्टर राजेश कुमार से बात की तो राजेश कुमार ने बताया के यह काम सर्कल ऑफिस का है
आप वहां जाइए लाइसेंस हमने रिन्यू नहीं करने और रिन्यू करना उनका काम है जब हमने उनसे पूछा कि आप ऑफिस में 12:00 से 1:00 के बीच पहुंचते क्या यह सही टाइम है तो इंस्पेक्टर ने बताया कि आज मैं कैथल सर्कल में था
जब हमने पूछा कि डिपू होल्डरों द्वारा आपके ऊपर रिश्वत लेने के आरोप लगाए गए हैं तो उन्होंने कहा मेरे संज्ञान में नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here