गुहला चीका
प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा दिए जाने वाले गरीबों को सहायता के दावे हुए फेल
नगरपालिका चीका के अधिकारी नहीं मिलते , कार्यालय की कुर्सियां पड़ी रहती है खाली
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ना मिलने से रुष्ट लोगों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
प्रदर्शन कर जमकर कोसा सरकार को
कहा सरकार ने हमारे मकानों की छतें तो गिरवा दी है हमारी छाते गिराने के बाद नगर पालिका प्रशासन हमारे से बीस हज़ार रुपए की मांग करते हैं और कहते हैं जब तक नगर पालिका में बीस हज़ार रुपए जमा नहीं होंगे आपको ढाई लाख का चेक नहीं दिया जाएगा हम गरीब लोग किराए पर बैठे हुए हैं अगर हमारे पास बीस हज़ार रुपए देने के लिए होते तो हम कब के आपने मकान बना चुके होते अब इनके कहने से हमने अपनी छते गिरा दी हैं और सर्दी के मौसम में मच्छरों के अंदर बैठना खाना पीना हमारे लिए मुश्किल हो रहा है।